ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता: भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष योगेश वैष्णव ने कार्यकर्ताओ संग किसानों की समस्याओ व गांवों के विकास को लेकर ग्रेटर नौएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ के नाम ज्ञापन सौंपा संगठन की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव राष्ट्रीय संयोजक रेखा सिवाल का कहना है कि नौएडा, ग्रेटर नौएडा विकास प्राधिकरण एंव यमुना विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत आने वाले गावों की जिला पंचायतें व ग्राम पंचायतें समाप्त होने के बाद गावों के सम्पूर्ण विकास पूर्ण रूप से थम गये है गावों के सड़कों व नाली खरजों की हालत बद से बदतर है ग्रामीण विकास के लिए प्राधिकरणों के चक्कर काट काट कर थक जाते है लेकिन कोई समाधान नही होते। संगठन के राष्ट्रीय संगठन योगेन्द्र सिंह भाटी कैलाशपुर निवासी का कहना है कि खेडी-कैलाशपुर नहर की पटरी का मुख्य मार्ग की जर्जर हालत है जो कई गावों को जोडता है कई गावों के किसान उस रास्ते से प्रभावित है जिसकी बार-बार ग्रेटर नौएडा विकास प्राधिकरण को ग्रामीणों ने सिकायत दी है सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (बलराज) ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि प्राधिकरण या तो ग्रामीणों की समस्याओ का शीघ्र समाधान करे अन्यथा प्राधिकरण किसानों का विरोध झेलने के लिए तैयार रहे।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव दिलदार अंसारी, प्रदेश महासचिव कर्मवीर खारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल भाटी, प्रदेश सचिव ब्रजेश भाटी, प्रदेश सचिव प्रवीण चौहान, प्रदेश सचिव योगेश खारी, जिला संगठन मन्त्री ब्रह्मचंद्र बैरागी, मा खडक सिंह, हरे प्रधान, सतबीर, सुनील भाटी, मनीष भाटी ,शिवम भाटी, सोनू शर्मा, हुशयार सिंह, मुनीम भाटी, चन्द्रमल, आदि किसान मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें