नोएडा/फेस वार्ता:नोएडा पंजाबी एकता समिति (रजि.) के सभी संस्थापक सदस्यों ने सर्वसम्मति से संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत मेहता को वर्ष 2026 की लोहड़ी उत्सव समिति का चेयरमैन नियुक्त किया है। इस निर्णय पर समिति के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और सफल आयोजन की कामना की।समिति विगत कई वर्षों से सामाजिक, धार्मिक एवं सेवा कार्यों में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाती आ रही है। संस्था द्वारा बुजुर्गों की स्मृति में प्रतिमाह नोएडा में भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसके अतिरिक्त सेक्टर-12 गुरुद्वारा साहिब में बैसाखी के पावन अवसर पर पाठ एवं लंगर, सेक्टर-10 में एकादशी पर्व पर मीठे पानी की व्यवस्था, वीर बाल दिवस पर कीर्तन एवं लंगर, तथा जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा हेतु प्रतिमाह फीस की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण कार्य नियमित रूप से किए जाते हैं।समिति की मातृशक्ति द्वारा गौशालाओं में चारे का सहयोग, रामलीला आयोजन में सहभागिता सहित अनेक सामाजिक गतिविधियाँ संस्था की सेवा भावना को दर्शाती हैं।नववर्ष, लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर समिति द्वारा एक विशेष डायरी का विमोचन भी किया, जिसमें संस्था की सामाजिक गतिविधियों एवं संदेशों को संकलित किया गया है।इसके साथ ही नोएडा पंजाबी एकता समिति ने वर्ष 2026 के लिए नई कोर कमेटी का गठन किया है, जिसमें 12 उपाध्यक्ष, 9 सचिव एवं 7 सह-सचिव मनोनीत किए गए हैं।संस्था ने विश्वास जताया है कि नई टीम समाज सेवा के कार्यों को और अधिक मजबूती एवं समर्पण के साथ आगे बढ़ाएगी और पंजाबी समाज के साथ-साथ समग्र समाज हित में निरंतर कार्य करती रहेगी।
नोएडा पंजाबी एकता समिति ने विनीत मेहता को लोहड़ी 2026 का चेयरमैन नियुक्त किया
FACE WARTA news
0
एक टिप्पणी भेजें