नोएडा वेस्ट/ फेस वार्ता: आज जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा “मनरेगा बचाओ संग्राम” को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय ग्रेटर नोएडा वेस्ट (बिसरख) पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) और ग्राम रोजगार गारंटी कानून को लगातार कमजोर किए जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की।प्रेस को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए रोजगार, सम्मान और जीवन-यापन का मजबूत सहारा है। लेकिन वर्तमान सरकार की नीतियों के कारण मनरेगा का बजट लगातार घटाया जा रहा है, मजदूरी का समय पर भुगतान नहीं हो रहा, जॉब कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं और काम की मांग के बावजूद रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। यह सीधे-सीधे संविधान और कानून की भावना के खिलाफ है।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं बल्कि एक कानूनी अधिकार है, जिसे भाजपा सरकार योजनाबद्ध तरीके से समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है। ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून की मूल भावना“काम की मांग पर काम” को पूरी तरह कुचला जा रहा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर गहरा संकट पैदा हो रहा है।
प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी ने “मनरेगा बचाओ संग्राम” के अंतर्गत आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा मीडिया के सामने रखी। बताया गया कि कल जिला कलेक्ट्रेट गौतमबुद्ध नगर पर एक दिवसीय शांतिपूर्ण अनशन किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता, मजदूर, किसान व आम नागरिक भाग लेंगे। इसके साथ ही 12 से 29 जनवरी तक जिले की अधिकतर ग्राम पंचायतों में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत बैठकें आयोजित की जाएगी, जिनमें ग्रामीणों व मनरेगा के लाभार्थियों को उनके अधिकारों की जानकारी दी जाएगी और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाई जाएगी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि जब तक मनरेगा को पूरी मजबूती से लागू नहीं किया जाता, बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं होता और मजदूरों के अधिकार सुरक्षित नहीं होते, तब तक कांग्रेस पार्टी सड़कों से लेकर पंचायत तक संघर्ष जारी रखेगी।
प्रेस वार्ता के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी ने आम जनता, मजदूर संगठनों, किसानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और मनरेगा जैसे जनकल्याणकारी कानून को बचाने के लिए एकजुट हों। प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रिज़वान चौधरी, जिला उपाध्यक्ष निशा शर्मा, धर्म सिंह बाल्मीकि, सतीश शर्मा, महाराज सिंह नागर, श्रुति कुमारी, अरुण भाटी, रमा नैय्यर, आर० के० प्रथम, हरिंदर शर्मा, रूबी चौहान, अमित कुमार, सुबोध भट्ट, रमेश यादव, बिन्नू भाटी, रमेश बाल्मीकि आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें