Top News

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे/ निशानदेही से चोरी 06 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद।


नोएडा/ फेस वार्ता: 09.01.2026 को थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अभियुक्त अमित राजपूत पुत्र नंदराम सोमबाजार कट से गिरफ्तार किया गया है, व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। उनके कब्जे/निशानदेही से चोरी की 06 मोटरसाइकिल, 02 मोटरसाइकिल की चाबियाँ, 01 तमंचा .315 बोर व 01 अवैध चाकू बरामद किया गया है।
पूछताछ -पूछताछ करने पर अभियुक्त अमित राजपूत द्वारा बताया कि साहब हम नोएडा में रहते हैं और नोएडा व आस-पास क्षेत्र में मौका पाकर मोटरसाइकिल चोरी करते थे एवं पकड़े जाने के डर से अपने साथ तमंचा व चाकू भी रखते थे। बरामद मोटरसाइकिलों के संबंध में थाना सेक्टर-39, थाना सेक्टर-49 व थाना सेक्टर-20 पर अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त 
अमित राजपूत पुत्र नंदराम निवासी ग्राम नगला राधे, थाना गंजडुंडवारा, कासगंज वर्तमान पता गढ़ी चौखंडी, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर, उम्र 21 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरण-
1. मु0अ0सं0- 011/2026 धारा 317(2),317(5) बीएनएस व 3/4/25 आर्म्स एक्ट, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0सं0- 666/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
3. मु0अ0सं0- 654/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।,4. मु0अ0सं0- 359/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस, थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।5. मु0अ0सं0- 106/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस, थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी -1.मोटरसाइकिल रजि0नं0- DL7SBW7518
2. मोटरसाइकिल रजि0नं0- DL6SAL5201 
3. मोटरसाइकिल रजि0नं0- UP14DM9950 
4. मोटरसाइकिल रजि0नं0- UP16DQ9420 
5. मोटरसाइकिल रजि0नं0- DL3SEL1462
6. मोटरसाइकिल रजि0नं0- UP82AY1040 
7. 02 मोटर साइकिल की चाबियाँ
8. 01 तमंचा .315 बोर व 01 अवैध चाकू 

Post a Comment

और नया पुराने