Top News

ग्रेनो प्राधिकरण की तरफ से पानी की गुणवत्ता परखने का अभियान जारी --12 जनवरी को रेंडम जांच अभियान का आखिरी दिन ।

अगर किसी एरिया में दूषित पानी के सप्लाई होने की जानकारी प्राप्त होती है तो इसकी सूचना शीघ्र प्राधिकरण के जल विभाग को दें। संपर्क के लिए वरिष्ठ प्रबंधक जल (9205691408) और प्रबंधक जल (8937024017) के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। प्राधिकरण की टीम इसे शीघ्र दुरुस्त कराएगी। "

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से एहतियात के तौर पर पानी की गुणवत्ता जांचने का अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। 18 से अधिक सेक्टरों व गांव में 80 से ज्यादा जगहों से पानी की रैंडम जांच की गई। जांच टीमों ने तीसरे दिन डेल्टा 1, 2 व 3, ईटा वन व टू, पाई वन, सेक्टर 33, स्वर्णनगरी, थीटा वन, म्यू वन, टू व थ्री, सिग्मा, जैतपुर और साकीपुर के 6% प्लॉट आदि एरिया और ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आवासीय सोसायटियों में पानी की गुणवत्ता की जांच की। टीम अपने साथ पानी की जांच के लिए जरूरी उपकरण जैसे टीडीएस मीटर, पीएच व क्लोरीन किट साथ लेकर जा रही है। टीम को सप्लाई के पानी में ये सभी मानकों के अनुरूप ही मिले हैं। जांच टीमें जहां भी गई, वहां के निवासियों से सीधा संपर्क कर फीडबैक भी लिया। निवासियों ने प्राधिकरण के इस रैंडम जांच अभियान की सराहना भी की। प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह और एसीईओ सुमित यादव खुद इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि पूरे शहर में पानी की गुणवत्ता परखने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने एहतियात के तौर पर अलग-अलग जगहों से रैंडम जांच कराने के निर्देश दिए हैं। सीईओ के निर्देश पर महाप्रबंधक एके सिंह के नेतृत्व में वर्क सर्किल वाइज 8 टीमें बनाकर जांच शुरू कराई जा रही है। जांच टीमें जलापूर्ति लाइनों में किसी भी प्रकार के लीकेज, सीवर चोकिंग /ओवरफ्लो तथा ड्रेन-सीवर-पानी कनेक्शन प्वाइंट्स की गहन जांच कर रही है। रविवार को इस चार दिवसीय अभियान का तीसरा दिन है। सोमवार को रैंडम जांच अभियान का आखिरी दिन है। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण ने श्रीराम इंस्टीट्यूट फॉर इंडस्ट्रियल रिसर्च लैब की भी दो टीमें भी रैंडम जांच कर रही हैं। 
"ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा एरिया में स्वच्छ जलापूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। चार दिवसीय अभियान के बाद भी प्राधिकरण की तरफ से पानी की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए लगातार कार्य कराए जाएंगे।
दूषित पानी के लिए इन नंबरों पर जानकारी दें 
अगर किसी एरिया में दूषित पानी के सप्लाई होने की जानकारी प्राप्त होती है तो इसकी सूचना शीघ्र प्राधिकरण के जल विभाग को दें। संपर्क के लिए वरिष्ठ प्रबंधक जल (9205691408) और प्रबंधक जल (8937024017) के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। प्राधिकरण की टीम इसे शीघ्र दुरुस्त कराएगी। "

Post a Comment

और नया पुराने