Top News

स्वामी विवेकानंद जयंती पर शारदा विश्वविद्यालय में स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन।

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता: शारदा विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर स्वदेशी संकल्प दौड़ आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वदेशी भावना, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रप्रेम को सुदृढ़ करना था।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र–छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ के माध्यम से प्रतिभागियों ने स्वदेशी अपनाने, स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लिया।इस अवसर पर डीन रिसर्च डॉ भुवनेश कुमार ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने युवाओं को आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण और राष्ट्रसेवा का मार्ग दिखाया। उनके विचार आज भी स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के संदर्भ में अत्यंत प्रासंगिक हैं।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को स्वदेशी संकल्प दिलाया गया और सभी ने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ाने का संकल्प लिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी प्रतिभागियों एवं स्वदेशी जागरण मंच का आभार व्यक्त किया।यह आयोजन शारदा विश्वविद्यालय की राष्ट्र निर्माण, सामाजिक जागरूकता और युवा सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर डॉ आर. सी. सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार डीन स्टूडेंट वैलफेयर,डॉ पल्लवी गुप्ता, डॉ मोहित साहनी, डॉ शांति नारायण, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ शशांक शर्मा, डॉ पंकज त्रिपाठी, डॉ विक्रांत, डॉ सोहनलाल, डॉ. शांति नारायण, डॉ रचना बंसल सहित फैकल्टी मेंबर्स और विधार्थी आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

और नया पुराने