Top News

अग्र भागवत में अग्रसेन जी के राज्याभिषेक व विवाह की कथा का किया वर्णन

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा: श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा सेक्टर स्वर्ण नगरी स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित कथा के द्वितीय दिवस में भागवतचार्य पं0 बालकृष्ण शास्त्री ने अग्रसेन जी द्वारा माता लक्ष्मी जी की आराधना का प्रसंग विस्तार से बताया उन्होंने उनके पिता के निधन के बाद प्राप्त हुए राज्य को अहिंसा समाजवाद वह व्यापारिक सिद्धांतों पर चलाने की जानकारी श्रोताओं को दी। उन्होंने बताया की अग्रसेन जी ने सिद्धांत बनाया कि उनके राज्य में आने वाले हर व्यक्ति को एक ईंट और एक रुपए का दान सभी निवासी करें जिससे पहले दिन से ही उसको रहने के लिए मकान और व्यापार के लिए मुद्रा मिल सके। इसके साथ-साथ महाराजा अग्रसेन जी के नाग माता माधवी जी से हुए विवाह के प्रसंग को भी विस्तार से बताया। अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि आज की कथा में यजमान के रूप में नरेश गुप्ता, मुकुल गोयल, रोहित अग्रवाल, महेश सिंघल, गौरव गोयल, संजय गर्ग, अशोक अग्रवाल व प्रवीण गर्ग अग्र भागवत का पूजन किया। कथा में सैकड़ो अग्र बंधुओ ने अग्रभावत को सुनकर धर्म लाभ उठाया।

Post a Comment

और नया पुराने