नोएडा/ फेस वार्ता बीबी शर्मा: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नोएडा सेक्टर 14A गौतमबुद्ध द्वार पर एकत्रित होकर वोट चोर - गद्दी छोड़ रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान के लिए कूच किया। गौतमबुद्ध नगर जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता गाड़ियों व बसों के काफिले के साथ राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वोट चोर - गद्दी छोड़ रैली में पहुँचे। नोएडा गेट पर एकत्रित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि हमारे लिए यह संघर्ष आज़ादी की दूसरी लड़ाई के ही समान है। हम सभी कार्यकर्ता इसी संकल्प के साथ आज रैली में शामिल होने जा रहे हैं कि संविधान हम सबकी ताकत है हमारे नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। देश आज सरकार से रामलीला मैदान में आयोजित रैली के माध्यम से वोट चोरी पर जवाब माँगने का काम करेगा और आज की रैली प्रत्येक उस भारतीय के हक और अधिकार की रक्षा करने के लिए संकल्पित है जिसका शोषण केन्द्र की सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण हो रहा है।
दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि जिला गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस का हर सिपाही अपने नेताओं के साथ पार्टी, देश और विचारधारा के स्थायित्व के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार है।
रैली में गौतम अवाना, मुकेश शर्मा, सूबेदार सतपाल सिंह, महाराज सिंह नागर, धर्म सिंह, निशा शर्मा, रिज़वान चौधरी, नीरज लोहिया, गणेश मीणा, राजू राव, तीरथराम, संदीप नागर, रघुराज शर्मा, गौतम सिंह, राधा रानी, कपिल भाटी, आर०के प्रथम, रमेशचंद यादव, रमेश बाल्मीकि, सुबोध भट्ट, नीतीश चौधरी, अरविन्द रेक्सवाल, नरेश शर्मा, तनवीर, सचिन जीनवाल, विपिन त्यागी, असगर अली, अमित कुमार, इरफान, दयानंद नागर, प्रिंस भाटी, गजन प्रधान, हरकेश चौधरी, बिन्नू नेता जी, मोहित भाटी, संदीप भाटी, सचिन भाटी, रूपेश भाटी, हैप्पी भाटी, भूपेंद्र भाटी, के०के भाटी, सचिन, धीरा सिंह, रमेश जीनवाल, ओमकार राणा, मेहरचंद, रामकुमार शर्मा, प्रभात नागर, अकबर अली, शिव चौटाला, मोहम्मद तकी, सचिन शर्मा, पुनीत मावी, यूनुस कुरैशी, धर्मवीर प्रधान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें