ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और कूड़ा प्रबंधन में अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सख्त कार्रवाई करते हुए कई संस्थाओं पर जुर्माना लगाया है। कूड़ा इधर-उधर फेंकने और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों का पालन न करने पर प्राधिकरण ने तीन संस्थाओं व आधा दर्जन दुकानों पर आर्थिक दंड लगाया है।प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक (स्वास्थ्य) राजेश कुमार ने बताया कि छोटी मिलक स्थित ब्लिंकट कॉमर्स कंपनी पर ₹21,000 का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स, 2016 के तहत निर्धारित मानकों के अनुसार कूड़े का प्रबंधन नहीं किया जा रहा था।
इसी प्रकार सेक्टर-2 स्थित केवी प्लाजा में हिना किचन पर सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकने के कारण ₹1,000 तथा सेक्टर-3 में एक मकान मालिक पर ₹1,500 का जुर्माना लगाया गया है।इसके अतिरिक्त, डस्टबिन न रखने पर विभिन्न स्थानों पर स्थित लगभग छह दुकानों से कुल ₹1,400 की पेनल्टी वसूली गई है। यह कार्रवाई प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक संजीव विधूड़ी एवं उनकी टीम द्वारा की गई।प्राधिकरण ने सभी संबंधितों को तीन कार्य दिवसों के भीतर जुर्माना राशि जमा करने के निर्देश जारी किए हैं।प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) श्रीलक्ष्मी वी.एस. ने कहा कि“सभी बल्क वेस्ट जनरेटर संस्थाएं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों का पूर्ण पालन करें। कूड़े का वैज्ञानिक प्रबंधन हर संस्था की जिम्मेदारी है। नागरिकों से भी अपील है कि वे कूड़ा केवल निर्धारित डस्टबिन में डालें और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ शहर बनाने में सक्रिय सहयोग दें।”प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें