Top News

शारदा विश्वविद्यालय एवं नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन।

ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता: शारदा विश्वविद्यालय और नॉलेज पार्क पुलिस थाना ने संयुक्त रूप से ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया। यह आयोजन भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की150वीं जयंती के अवसर पर एकता, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक सद्भाव के संदेश को समर्पित था।
यह दौड़ शारदा विश्वविद्यालय परिसर से आरम्भ होकर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ग्रेटर नोएडा कार्यालय तक संपन्न हुई। कार्यक्रम में लगभग 1200 प्रतिभागियों, जिनमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएँ, पुलिस कर्मी एवं शिक्षक शामिल थे, ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीन, छात्र कल्याण प्रो. प्रमोद कुमार ने झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह, अन्य सब-इंस्पेक्टर, तथा पुलिस लाइन के अनेक जवान भी उपस्थित रहे।प्रो. प्रमोद कुमार ने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि “एकता और समरसता ही भारत की असली शक्ति है। युवाओं को उनके आदर्शों और कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए।”शारदा विश्वविद्यालय के निदेशक (जनसंपर्क) डॉ. अजीत कुमार ने इस कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए नॉलेज पार्क थाना प्रभारी एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता और सहयोग की भावना को और सशक्त बनाते हैं।एसोसिएट डीन शांति नारायणन, सब-इंस्पेक्टर सनी तोमर सहित पुलिस और विश्वविद्यालय के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।‘रन फॉर यूनिटी’ के माध्यम से प्रतिभागियों ने यह संदेश दिया कि सरदार पटेल की विचारधारा आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जब देश एकता, सहयोग और राष्ट्रनिर्माण के पथ पर अग्रसर है।

Post a Comment

और नया पुराने