उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल रबूपुरा पहुंची।
गौतमबुद्धनगर/फेस वार्ता भारत: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार एक प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल रबूपुरा पहुँचा, जहाँ हाल ही में दलित युवक अनिकेत जाटव की नृशंस हत्या हुई थी
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक गजराज सिंह, गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला, जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी व नेता नोएडा शहर अध्यक्ष मुकेश यादव तथा जिला कांग्रेस कमेटी, गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला शामिल रहे।
दल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की और कांग्रेस पार्टी की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।इस दौरान कांग्रेस पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि दलित समाज के एक निर्दोष युवक की दबंगों द्वारा की गई निर्मम हत्या समाज के लिए कलंक है। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था की विफलता को उजागर करती है, बल्कि सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर भी गहरी चोट पहुँचाती है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने तक न्याय की लड़ाई लड़ी जायेगी प्रदेश में और जिले में लगातार हत्या जैसे जघन्य अपराध लगातार हो रहे हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री हर महीने दो बार जिले में आते हैं बावजूद इसके प्रशासनिक अमला अपराध रोकने के प्रति गंभीर नहीं है मुख्यमंत्री जाति विशेष के लोगों को सरक्षण देने का काम करते है व अन्य लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाने को महिमामंडित करते हैं कांग्रेस पार्टी कानून और संविधान में अगाध आस्था रखती है। दोहरे मापदंड नहीं सही जा सकते है प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की तथा घटना की निष्पक्ष जांच, सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और सुरक्षा प्रदान किए जाने की माँग की।
दीपक भाटी चोटीवाला ने बताया कि पूरी घटना की रिपोर्ट विस्तृत रूप में तैयार कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को भेजी जाएगी, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आगे की रणनीति तय की जा सके।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने इस अमानवीय घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश सरकार से माँग की है कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए और प्रशासनिक लापरवाही की भी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व विधायक गजराज सिंह, महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, ए०आई०सी०सी सदस्य पुरुषोत्तम नागर, दिनेश अवाना, धर्म सिंह बाल्मीकि, सूबेदार सतपाल सिंह, राधा रानी, अब्बास हैदर, सतीश शर्मा, मुकेश शर्मा, दुष्यंत नागर, महाराज सिंह, नीरज लोहिया, सुबोध भट्ट, रमेश बाल्मीकि, अमित कुमार,सचिन जीनवाल, अरुण भाटी, अरविन्द रेक्सवाल, धीरा सिंह, नीतीश चौधरी, कैलाश बंसल, रघुराज शर्मा, रमेश बघेल, शहाबुद्दीन, सुमित अत्तरी व जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी सहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें