Top News

मनरेगा बचाओ संग्राम: को लेकर जिला कांग्रेस गौतमबुद्धनगर ने जेवर विधानसभा के नीमका गांव में पंचायत, स्तरीय जागरूकता बैठक आयोजित।

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता: मनरेगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत पंचायत स्तरीय जागरूकता अभियान के क्रम में जेवर विधानसभा क्षेत्र के नीमका गांव में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य ग्रामीण जनता, मनरेगा श्रमिकों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को मनरेगा के मूल स्वरूप, उनके अधिकारों तथा केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को कमजोर किए जाने के प्रयासों के प्रति जागरूक करना रहा।
आज की बैठक के संयोजक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जेवर सूबेदार सतपाल सिंह रहे। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण, मजदूर, किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में मनरेगा को बचाने के संकल्प को दोहराया बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य तेजपाल सिंह अत्री द्वारा की गई।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने अपने संबोधन में कहा कि, मनरेगा कांग्रेस पार्टी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जिसने देश के करोड़ों ग्रामीण परिवारों को रोजगार और सामाजिक सुरक्षा प्रदान की। आज केंद्र की भाजपा सरकार मनरेगा को खत्म करने की मंशा से इसके मूल स्वरूप के साथ छेड़छाड़ कर रही है। जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत पंचायत स्तर पर जागरूकता फैलाकर सरकार की इस साजिश को बेनकाब करेगी। जब तक मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में पूरी मजबूती के साथ लागू नहीं किया जाता, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।दीपक चोटीवाला ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब, मजदूर और किसान के साथ खड़ी रही है और आगे भी उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करती रहेगी।बैठक के संयोजक सूबेदार सतपाल सिंह ने कहा,मनरेगा गरीब, मजदूर और किसानों के लिए सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि रोजगार और सम्मान की गारंटी है। भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा के बजट में कटौती, भुगतान में देरी और इसके स्वरूप में बदलाव कर इसे कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। मनरेगा बचाओ संग्राम के माध्यम से हम गांव-गांव जाकर लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेंगे और इस जनविरोधी नीति के खिलाफ मजबूत आंदोलन खड़ा करेंगे।कांग्रेस नेता दुष्यन्त नागर ने बताया कि बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि जेवर विधानसभा क्षेत्र की अन्य पंचायतों में भी इसी तरह की जागरूकता बैठकें आयोजित कर मनरेगा बचाओ संग्राम को व्यापक जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा।मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला संगठन प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कल आगामी बैठक दादरी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहियापुर में सम्पन्न होगी।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य तेजपाल सिंह, दुष्यन्त नागर, अजयवीर सिंह, सूबेदार सतपाल सिंह, उमाशंकर प्रधान, सतीश शर्मा, महिपाल सिंह, मुकेश शर्मा, मनोज अत्री, निशा शर्मा, अजय अत्री, धर्म सिंह जीनवाल, गजपाल मास्टर, रमेश बघेल, रघुराज शर्मा, विजय सिंह, सुमित अत्री, मोहम्मद तकी, धर्मपाल सिंह, नरेश शर्मा, सुनील सिंह, मास्टर हबीब इदरीसी, राजेश पुजारी, अमित कुमार, रामेन्द्र नेता जी, रमेश वाल्मीकि, नानक सिंह, अनेन्द्र शर्मा, उदयवीर सिंह, बबलू, राजू, विकास, विजय आदि कार्यकर्ता व मनरेगा लाभार्थी मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने