Top News

जीएल बजाज के छात्रों को बैंक ऑफ बड़ौदा ने उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया

ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता: बैंक ऑफ बड़ौदा ने जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के मेरिटोरियस छात्रों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों, समग्र प्रदर्शन और खेलकूद में उत्कृष्टता के लिए छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए। सभी पुरस्कार विजयताओ को ₹31,000 का पुरस्कार दिया है। पुरस्कार जीएलबीआईएमआर की निदेशक डॉ. सपना राकेश ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मुकेश कुमार, चीफ मैनेजर , नवनीत आनंद और राहुल सिंह, मैनेजर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के साथ मिलकर प्रदान किए। डॉ. राकेश ने छात्रों की समर्पण की प्रशंसा की, जबकि मुकेश कुमार ने युवा प्रतिभाओं को पोषित करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की प्रतिबद्धता को दोहराया। 
पुरस्कार विजयता: शैक्षणिक उत्कृष्टता: साक्षी गोयल (पीजीडीएम 25)
- ऑल-राउंडर: अंशिका सिंह (पीजीडीएम 25)
- खेलकूद उत्कृष्टता: पवन शुक्ला (पीजीडीएम 25)
डॉ. सपना राकेश , निदेशक, जीएलबीआईएमआर ने इस अवसर पर कहा कि "हम बैंक ऑफ बड़ौदा के समर्थन के लिए आभारी हैं। ये पुरस्कार हमारे छात्रों की मेहनत और समर्पण को दर्शाते हैं। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"
 पंकज अग्रवाल, उपाध्यक्ष, जीएल बजाज ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने सभी पुरस्कार विजयताओ को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि "जीएल बजाज में, हम छात्रों को उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं। ये पुरस्कार उनकी उपलब्धियों का प्रमाण हैं और हमें गर्व महसूस कराते हैं।" समारोह में समस्त फैकल्टी , छात्र, एवं शोधार्थियों उपस्थित रहे और सभी ने सभी विजयेताओ को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की ।

Post a Comment

और नया पुराने