ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता: थाना ईकोटेक-3 पुलिस द्वारा नववर्ष के दृष्टिगत संदिग्ध वाहन व व्यक्तियो की चैंकिग कुलेसरा से लखनावली की तरफ जाने वाले पुस्ता रोड के आस-पास की जा रही थी तभी सामने से एक मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे पुलिस बल द्वारा रूकने का इशारा किया गया लेकिन वह नहीं रुका बल्कि मोटर साईकिल को तेज गति से सैनिक विहार सूत्याना की तरफ भागने लगा कि मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी तथा अपने आप को घिरता देख अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में मोटर साइकिल सवार अभियुक्त घायल हो गया। जिसकी पहचान इमरान पुत्र मतलूब निवासी ग्राम जपनापुर थाना रोजा जनपद शाहजहांपुर हाल पता राहुल का मकान पानी टंकी के पास ग्राम हबीबपुर थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर के रूप में हुयी। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तंमचा .315 बोर मय एक जिन्दा व 01 खोखा कारतूस तथा एक मोबाईल फोन, 01 लोहे की छेनीनुमा रॉड व चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक स्पलेण्डर मोटर साइकिल बरामद की गयी है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
आपराधिक इतिहास- अभियुक्त इमरान पुत्र मतलूब उपरोक्त
1. मु0अ0सं0- 435/2024 धारा 305/317(2)/317(4)/331(4) बीएनएस थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0सं0- 479/2024 धारा 305/317(2)/317(4)/324(4)/331(4) बीएनएस थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर
3. मु0अ0सं0- 508/2024 धारा 305/317(2)/317(4)/331(4) बीएनएस थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर
4. मु0अ0सं0- 521/2024 धारा 305/317(2)/317(4)/331(4) बीएनएस थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर
5. मु0अ0सं0- 009/2025 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर,6. मु0अ0सं0- 485/2025 धारा 305(ए) बीएनएस थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर
एक टिप्पणी भेजें