रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने नववर्ष 2026 की पावन शुरुआत गौसेवा से की पेश सेवा और संस्कार की मिसाल
ग्रेटर नोएडा, फेस वार्ता 1 जनवरी 2026:
नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा सामाजिक, सांस्कृतिक एवं मानवीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए एक प्रेरणादायी गौसेवा अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री कृष्ण सुदामा गौशाला, सेक्टर–146, नोएडा में संपन्न हुआ, जहाँ 1600 से अधिक गौमाताओं के लिए विशेष सेवा की गई। इस अवसर पर गौमाताओं के लिए भूसा, गुड़, चोकर, खल, सरसों का तेल, मीठा सोडा एवं हरा चारा भेंट किया गया। इसके साथ ही गौशाला में कार्यरत लगभग 90 कर्मचारियों को सर्दी से बचाव हेतु गरम इनर, लोअर एवं जूते भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान क्लब फाउंडेशन चेयर रो० मनोज गर्ग ने बताया कि “गौमाता हमारी संस्कृति, परंपरा और जीवन का अभिन्न अंग हैं। नववर्ष की शुरुआत यदि गौसेवा और करुणा से हो, तो पूरा वर्ष सकारात्मकता और पुण्य से भर जाता है। क्लब अध्यक्ष रो० ऋषि के अग्रवाल ने कहा कि “रोटरी क्लब का उद्देश्य केवल सेवा करना ही नहीं, बल्कि समाज में संवेदनशीलता, सहयोग और सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करना है।
क्लब के मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया यह आयोजन रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा की समाज के प्रति गहरी संवेदनशीलता, सांस्कृतिक मूल्यों और मानवीय दायित्वों को दर्शाता है। क्लब सदस्यों का मानना है कि इस प्रकार के सेवा कार्य न केवल समाज को जागरूक करते हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति, परंपराओं और करुणा के मूल्यों से जोड़ने का कार्य करते हैं।
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा का यह प्रयास यह संदेश देता है कि नववर्ष का सच्चा स्वागत सेवा, संस्कार और समर्पण से ही संभव है।
इस गौसेवा अभियान में रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के अनेक सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई, जिनमें रो० सौरभ बंसल, रो० के के शर्मा , रो० विनोद कसाना, रो० राहुल शर्मा, रो० रमेश चौधरी, रो० विकास गर्ग , रो० धीर सिंह भाटी, रो० गिरिश जिंदल, रो० दीपक कंबोज, रो० राजकुमार गुप्ता, रो० शिव कुमार गुप्ता, रो० नवीन जिंदल, रो० जितेंद्र चौहान, रो० हरीश शर्मा, रो० मोहित गुप्ता, रो० पंकज अग्रवाल, रो० अनिल गुप्ता, रो० अरुण गुप्ता, रो० प्रीति अग्रवाल, रो० सी. पी. गुप्ता, रो० आशुतोष अग्रवाल, रो० अशोक अग्रवाल, रो० मनीष डाबर, रो० अजीत पाल सिंह, रो० कुलदीप शर्मा एवम रो० अरविंद कुमार सहित क्लब के सभी सदस्यों ने परिवार सहित सेवा भाव से सहभागिता निभाई।
एक टिप्पणी भेजें