Top News

जगत फ़ार्म व्यापारियों के साथ ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारियों की सफ़ाई व्यवस्था को लेकर मीटिंग।

गौतमबुद्धनगर, ग्रेटर नोएडा) फेस वार्ता: 
ग्रेटर नोएडा का मुख्य बाजार जगत फ़ार्म मार्केट में सफ़ाई व्यवस्था को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी गौरव बघेल और उनकी टीम ने जगत फ़ार्म मार्केट के व्यापारियों के साथ मीटिंग की।मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह ने बताया की मार्केट में पिछले कुछ समय से दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने से कूड़े को उठाने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते दुकानदारों और अधिकारियों ने आपस में मिलकर इसका हल निकाला।प्राधिकरण की कूड़े उठाने वाली गाड़ी सुबह और रात बताए गए समय अनुसार आकर मार्केट से कूड़ा उठाया करेगी । 
मीटिंग में चाचा हिंदुस्तानी , सुकेंद्र यादव , राजीव बैसला , मुकुल गोयल , रोहताश भाटी , गुरचरण सिंह , शुभम गोयल , मोहित सिंघल , चेतन शर्मा , हिमांशु भाटी , मनोज सिंघल , संदीप अमृतपुरम , कपिल भाटी , तरंग तायल , मुकेश कुमार , धर्मपाल सिंह आदि मौजूद रहे 

Post a Comment

और नया पुराने