ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता: शारदा विश्वविद्यालय में स्टाफ क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसके तहत पहला मैच चांसलर एकादश एंव डायरेक्टर एकादश के मध्य खेला गया। चांसलर एकादश के कप्तान डॉ अजीत कुमार के टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फ़ैसला किया। डायरेक्टर एकादश ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए। चांसलर एकादश की टीम राहुल झा के 23 रन के योगदान से डायरेक्टर एकादश को 7 विकेट से हराया और मैच अपने नाम किया।कुंवर प्रताप के शानदार अलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन आफ़ मैच का पुरस्कार दिया गया। वही दूसरा मैच वाइस चांसलर एकादश एंव मेडिकल एकादश के मध्य हुआ। मेडिकल एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और निर्धारित दस ओवर मे 72 रन बनाए। डेंटल कॉलेज के डॉ महेंद्र चौहान और मनोज नागर के ऑलराउंडर प्रदर्शन के कारण वाइस चांसलर एकादश की टीम निर्धारित 10 ओवर मे मात्र 60 रन बना पाई। जिसमें मेडिकल एकादश ने वाइस चांसलर एकादश को 12 रन से हराया, मनोज को मैन आफ़ मैच घोषित किया गया।
शारदा विश्वविद्यालय में स्टाफ क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ।
FACE WARTA news
0
एक टिप्पणी भेजें