ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा: वार्षिक खेल दिवस 2025 पर नन्हे कदमों ने रचा ऊर्जा, उत्साह और स्वास्थ्य का उत्सव
लिटिल इंजिन्स प्रीस्कूल में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए वार्षिक खेल दिवस का अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नन्हे विद्यार्थियों में खेलकूद एवं शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रतिष्ठित करना तथा उन्हें सक्रिय, ऊर्जावान एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।कार्यक्रम का शुभारंभ लिटिल इंजिन्स प्रीस्कूल की निदेशक श्रीमती अंजू कोहली एवं जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. रेणु सहगल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा एवं उत्साह का संचार हुआ। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्फूर्तिदायक शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात श्रीमती अंजू कोहली द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में विमुक्त कर खेल प्रतियोगिताओं का विधिवत उद्घाटन किया गया।अपने प्रेरक उद्बोधन में श्रीमती अंजू कोहली ने खेलों में सहभागिता के लिए विद्यार्थियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक सुदृढ़ता का माध्यम ही नहीं, अपितु जीवन मूल्यों, अनुशासन एवं सहयोग की भावना को विकसित करने का सशक्त साधन हैं। उन्होंने खेलों को ‘कायाकल्प चिकित्सा’ की संज्ञा देते हुए कहा कि खेल के माध्यम से कक्षा के बाहर भी अमूल्य अनुभव अर्जित किए जा सकते हैं।कार्यक्रम की शुरुआत योग सत्र से हुई, जिसने विद्यार्थियों के तन-मन को एकाग्र एवं संतुलित किया। इसके पश्चात विभिन्न आयु वर्गों के अनुरूप रोचक एवं कौशलवर्धक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नन्हे खिलाड़ियों ने बाधा दौड़, शंकु संतुलन, बैग पैक करना, बोरी दौड़ सहित अनेक गतिविधियों में उत्साह, आत्मविश्वास एवं समन्वय का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनकी क्रीड़ात्मक प्रतिभा एवं खेल भावना ने उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों का हृदय जीत लिया।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजयी मंच तक पहुँचने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय की निदेशक श्रीमती अंजू कोहली द्वारा पदक प्रदान किए गए। सम्मान प्राप्त कर नन्हे विजेताओं के मुखमंडल पर झलकता गर्व एवं आत्मविश्वास इस आयोजन की सार्थकता को दर्शा रहा था। समग्र रूप से यह वार्षिक खेल दिवस न केवल मनोरंजन एवं उल्लास का पर्व सिद्ध हुआ, बल्कि विद्यार्थियों में स्वास्थ्य, अनुशासन एवं सक्रिय जीवन के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने वाला एक प्रेरणादायी एवं अविस्मरणीय अनुभव भी रहा।
एक टिप्पणी भेजें