Top News

आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा द्वारा वंचित समुदायों के समर्थन हेतु डोनेशन ड्राइव का सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता: ग्रेटर नोएडा स्थित आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज, जो इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध है, ने सीएसई एवं संबद्ध विभागों द्वारा एक डोनेशन ड्राइव का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों, संकाय सदस्यों एवं स्टाफ को उपयोग किए गए कपड़े एवं आवश्यक वस्तुएँ दान करने के लिए प्रेरित करना था, ताकि वंचित समुदायों की सहायता की जा सके। इस नेक कार्य को और गति प्रदान करते हुए निदेशक डॉ. मयंक गर्ग, डीन अकादमिक्स डॉ. विष्णु शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ. जया सिन्हा, प्रोफेसर डॉ. संध्या उमराव, सुश्री ऋतु देवान, सुश्री तनमयी तिलकर सहित अनेक संकाय सदस्यों एवं छात्रों ने उदारतापूर्वक स्टेशनरी, पुस्तकें एवं अन्य आवश्यक वस्तुएँ दान कीं, जिससे पूरे परिसर में व्यापक सहभागिता को प्रेरणा मिली।डोनेशन ड्राइव का समापन आज सामुदायिक सहभागिता को अधिकतम करने, जागरूकता बढ़ाने और छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित रहा। समापन गतिविधियों के तहत एकत्रित वस्तुएँ—जैसे चिप्स, जूस, नोटबुक, पेंसिल, रजिस्टर, कपड़े, स्कूल बैग एवं अन्य आवश्यक सामग्री—दीक्षा स्कूल, अल्फा-1, ग्रेटर नोएडा के बच्चों को वितरित की गईं। इस पहल के माध्यम से आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज ने समग्र शिक्षा, सामाजिक जागरूकता एवं सामुदायिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर सुदृढ़ किया है।

Post a Comment

और नया पुराने