Top News

ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन फिल्मी कलाकारों का जमावड़ा।

नोएडा/फेस वार्ता बी पी सूर्यवंशी: जीवन सदैव गतिमान रहा है इसलिए में अपने छात्रों से कहता हूँ  की जो काम मिले कर लेना चाहिए क्योंकि पता नहीं कौन सी छोटी फिल्म इतिहास रच दे आज सिनेमा में एनिमेशन, VFX और ग्राफिक्स का ऐसा उदय हुआ है कि जिस ने  फ़िल्मी नगरी में नई क्रांति ला दी है यह कहना था  नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक और एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप मारवाह का जो 18वां ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2025 का के दूसरे दिन आये हुए अतिथियों को सम्बोधित कर रहे थे फेस्टिवल के दूसरे दिन भी आपार  जनसमूह शामिल हुआ।इस अवसर पर जाने-माने अभिनेता, रंजीत जिन्होंने एक खलनायक के रूप एक अमिट छाप छोड़ी है सीईओ, प्रसार  भारती गौरव द्विवेदी, जाने-माने अभिनेता  वत्सल सेठ, ऑस्कर नॉमिनी निर्देशक अश्विन कुमार,  सुश्री पूजा गौर, जानी-मानी अभिनेत्री, जानी-मानी निर्माता  कृषिका लुल्ला, इन्फ्लुएंसर, जानी-मानी अभिनेत्री/मॉडल/डांसर, जानी-मानी अभिनेत्री  परिणीता सेठ, वो जाने माने सिंगर एक्टर अरुण बख्शी ने   सेमिनार में भाग लिया सेमिनार का विषय है  सिनेमा में एनिमेशन, VFX और ग्राफिक्स का उदय इस अवसर पर  डॉ. कुमार प्रशांत मानव द्वारा 'एक बेहतर भविष्य का निर्माण पुस्तक विमोचन किया गया इस अवसर पर रंजीत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैने कही से कोई एक्टिंग का कोर्स नहीं किया है आप लोग खुश नसीब है कि आपको तैयार करने के लिए मारवाह स्टूडियो जैसा संस्थान क्या है अंत में संदीप मारवाह ने आए हुए सभी मेहमानों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जिसमें रंजीत को हिंदी सिनेमा रत्न अवार्ड , अरुण बक्शी वो अश्वनी कुमार को हिंदी सिनेमा भूषण , वत्सल सेठ को हिंदी गौराव राष्ट्रीय अवॉर्ड देकर सम्मानित किया हुए  फेस्टिवल के निर्देशक अशोक त्यागी।

Post a Comment

और नया पुराने