Top News

नव चयनित मुख्य सेविकाओं के ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ, छह चरणों में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता भारत भूषण  संवाददाता: विकास भवन सभागार में बाल विकास विभाग और पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नव चयनित मुख्य सेविकाओं के ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण निदेशक बाल विकास विभाग / जिला कार्यक्रम अधिकारी तरुण वर्मा के निर्देशन तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी के नेतृत्व में शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बाल विकास विभाग की सेवा, उद्देश्य और रणनीति पर दोतरफा विचार-विमर्श के साथ हुई। सक्षम प्राधिकारी के निर्देशों के अनुसार यह प्रशिक्षण कुल छह चरणों में आयोजित किया जा रहा है, प्रत्येक चरण दो-दो दिन का निर्धारित है, ताकि प्रशिक्षण क्रमबद्ध, सुव्यवस्थित और प्रभावी ढंग से संपन्न हो सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम के छहों चरण इस प्रकार हैं: प्रथम चरण 08–12–2025 से 09–12–2025, द्वितीय चरण 15–12–2025 से 16–12–2025, तृतीय चरण 22–12–2025 से 23–12–2025, चतुर्थ चरण 29–12–2025 से 30–12–2025, पंचम चरण 05–01–2026 से 06–01–2026 और षष्ठ चरण का समापन 12–01–2026 को होगा। प्रथम चरण के दौरान प्रशिक्षण मॉड्यूल (पीपीटी) के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षण की रूपरेखा, उद्देश्य और कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। आगामी चरणों में विषयगत, व्यवहारिक और मूल्यांकन आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र में सभी प्रशिक्षार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित रही। प्रशिक्षण नोडल अधिकारी/सीडीपीओ संध्या सोनी के मार्गदर्शन और उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Post a Comment

और नया पुराने