Top News

GNIOT बिज़नेस इनक्यूबेशन सेंटर को स्टार्टअप इंडिया की आधिकारिक मान्यता।

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता: ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(GNIOT)के बिज़नेस इनक्यूबेशन सेंटर फाउंडेशन को भारत सरकार की प्रमुख पहल स्टार्टअप इंडिया के अंतर्गत आधिकारिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इसके साथ ही GNIOT बिज़नेस इनक्यूबेशन सेंटर की प्रोफाइल अब स्टार्टअप इंडिया पोर्टल पर लाइव हो गई है। यह उपलब्धि संस्थान में नवाचार, उद्यमिता और प्रौद्योगिकी आधारित स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है।इस मान्यता के उपरांत, GNIOT से पंजीकृत स्टार्टअप्स अब भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं एवं सहयोग योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। इनमें MAARG मेंटरशिप, सीड फंड स्कीम, निवेशक संपर्क (Investor Connect), अंतरराष्ट्रीय सहयोग (International Bridges) तथा बौद्धिक संपदा अधिकारों का संरक्षण जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएँ शामिल हैं।इसके अतिरिक्त, स्टार्टअप्स को श्रम एवं पर्यावरण कानूनों के अंतर्गत स्व-प्रमाणीकरण, प्रो-बोनो सेवाओं तक पहुँच, कंपनियों के सरल समापन की सुविधा, सार्वजनिक खरीद में सहयोग, फंडिंग गाइड, आइडिया बैंक, ऑनलाइन कोर्सेज, स्टार्टअप इंडिया ब्लॉग, स्टार्टअप इंडिया किट एवं इनक्यूबेटर फ्रेमवर्क जैसी अनेक सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी।संस्थान प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि स्टार्टअप इंडिया की यह मान्यता GNIOT के छात्रों, नवोन्मेषकों और उद्यमियों को एक सशक्त मंच प्रदान करेगी, जिससे वे अपने विचारों को सफल स्टार्टअप में परिवर्तित कर सकेंगे। यह पहल न केवल युवाओं में उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक विकास में भी योगदान देगी।GNIOT बिज़नेस इनक्यूबेशन सेंटर भविष्य में भी नवाचार, स्टार्टअप संस्कृति और तकनीक आधारित उद्यमों को निरंतर सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

और नया पुराने