Top News

GNIOT को बड़ी उपलब्धि: तीन प्रमुख इंजीनियरिंग शाखाओं को मिली NBA मान्यता

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा:
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। समूह के प्रमुख संस्थान ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट) को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिटेशन (NBA) से तीन महत्वपूर्ण शाखाओं – कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE), इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) – में मान्यता प्रदान की गई है।यह मान्यता संकेत देती है कि संस्थान ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उन्नत शिक्षण संसाधन, उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम और बेहतर छात्र विकास के मानकों को राष्ट्रीय स्तर पर सिद्ध किया है।25 वर्षों से तकनीकी शिक्षा में भरोसे का नाम AKTU लखनऊ (कॉलेज कोड 132) से संबद्ध यह संस्थान पिछले 25 वर्षों से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहा है। जीएनआईओटी लगातार शिक्षण गुणवत्ता, अनुसंधान क्षमता और प्लेसमेंट अवसरों में नए मानक स्थापित कर रहा है।
संस्थान के पदाधिकारियों ने दी प्रतिक्रिया
चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने कहा:
“यह उपलब्धि पूरे जीएनआईओटी परिवार की सामूहिक मेहनत, समर्पण और दूरदृष्टि का परिणाम है। एनबीए मान्यता हमारे शैक्षणिक उत्कृष्टता के संकल्प को और मजबूत करती है।”
वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता का कहना है:
“एनबीए मान्यता से संस्थान की साख और अधिक मजबूत हुई है। इससे विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर शैक्षणिक एवं करियर अवसर प्राप्त होंगे।"
डायरेक्टर डॉ. धीरज गुप्ता ने कहा:
“एनबीए मान्यता हमारी सतत गुणवत्ता सुधार प्रक्रिया का प्रमाण है। आने वाले समय में अन्य कार्यक्रमों को भी इस सूची में शामिल करने की दिशा में प्रयास जारी हैं।”
भविष्य के लिए संकल्प:जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने कहा है कि संस्था भविष्य में भी उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा, अनुसंधान, और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सक्षम विद्यार्थियों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

और नया पुराने