नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा: थाना सेक्टर-63 नाबालिक लड़कों को बहला-फुसलाकर उनसे मोबाइल फोन चोरी कराने वाले वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 अभियुक्त गिरफ्तार व 04 बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे से चोरी के 10 मोबाइल फोन बरामद।
दिनाँक 21.10.2025 को वादी अपनी कम्पनी से कार्य करके वापस अपने घर चोटपुर कॉलोनी सेक्टर-63 नोएडा जा रहे थे, जैसे ही वह सब्जी लेने के लिए रास्ते में रूके, उसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर उनकी जेब से उनका मोबाइल INFINIX COMPANY अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सेक्टर- 63 पर मु0अ0सं0- 565/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में स्थानीय पुलिस टीम गठित की गयी थी। आज दिनाँक 21.12.2025 को थाना सेक्टर-63 पुलिस टीम द्वारा गोपनीय सूचना व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से घटना में शामिल 04 अभियुक्तगण को जे. ब्लाक सेक्टर- 63 नोएडा, ग्रीन बेल्ट से गिरफ्तार किया गया व 04 बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के कुल 10 मोबाइल फोन बरामद हुए है।
अभियुक्त मिलकर कम्पनी/फैक्ट्रियों में काम करने के लिए पैदल आने-जाने वाले वर्करों की जेब से भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल फोन चोरी करते है तथा नाबालिक बच्चों को बहला- फुसलाकर वर्कर/मजदूरों के कमरों व पी.जी./घरों से मोबाइल फोन चोरी कराकर मोबाइलों को बेच देते हैं और उसके बदले में नाबालिक बच्चों को कुछ पैसा दे देते है1.शिवम् पुत्र फूल सिहं निवासी मोहल्ला शान्ति नगर, थाना कादरी गेट, जिला फर्रूखाबाद वर्तमान पता छिजारसी कॉलोनी, थाना सेक्टर-63, नोएडा उम्र 23 वर्ष।
2.बिट्टू उर्फ वरूण पुत्र विजय सिंह निवासी आश्रम गेट बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63 नोएडा उम्र 18 वर्ष।
3.बाबी उर्फ जय भगवान पुत्र धान सिंह निवासी चोटपुर कॉलोनी, बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63 नोएडा उम्र 31 वर्ष।
4.तालिब उर्फ साहिल उर्फ फर्जी पुत्र अनवर अली निवासी बिलराम, थाना ढोलना, जिला कासगंज वर्तमान पता चोटपुर कॉलोनी, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर उम्र 18 वर्ष।
मु0अ0सं0- 565/25 धारा 303(2), 317(5) बीएनएस थाना सेक्टर-63 नोएडा।
10 मोबाइल फोन
एक टिप्पणी भेजें