नोएडा, फेस वार्ता: थाना फेस-1 नोएडा एवं थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन गेमिंग/बेटिंग एप के माध्यम से लोगों को लाभ का झांसा देकर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से दो अभियुक्त—सचिन गोस्वामी और कुणाल गोस्वामी—को सेक्टर-2 स्थित बी-ब्लॉक, बिल्डिंग नंबर-9 के टॉप फ्लोर से गिरफ्तार किया।कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 लैपटॉप और 8 मोबाइल फोन बरामद किए, जो ठगी में प्रयोग किए जा रहे थे। ठगी का तरीका देश में गेमिंग/बेटिंग एप प्रतिबंधित होने के बावजूद गिरोह विभिन्न वेबसाइटों पर विज्ञापन चलाकर लोगों का डेटा जुटाता था। इसके बाद कॉल करके गेमिंग/बेटिंग एप पर निवेश के नाम पर पैसा मंगवाया जाता था। शुरुआत में छोटी रकम जीताकर भरोसा बनाया जाता था। बाद में बड़ी राशि विभिन्न मनी-म्यूल खातों में ट्रांसफर कराई जाती थी। कॉल सेंटर या ऐप संचालन से जुड़े किसी भी वैध दस्तावेज़ या रजिस्ट्रेशन का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। फर्जी ID पर सिम कार्ड लेकर कॉलिंग की जा रही थी। अभियुक्तों का विवरण: 1. सचिन गोस्वामी, उम्र 33 वर्ष,हाल निवासी: दिल्ली, मूल निवासी: मुजफ्फरनगर, शिक्षा: MBA (Finance), 2. कुणाल गोस्वामी, उम्र 22 वर्ष, हाल निवासी: दिल्ली, मूल निवासी: गाज़ियाबाद शिक्षा: BBA
फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ऑनलाइन गेमिंग/बेटिंग एप ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।
FACE WARTA news
0
एक टिप्पणी भेजें