Top News

अब ग्रेटर नोएडा के बाजारों से रात में भी उठेगा कूड़ा

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाजारों में विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। इसकी शुरुआत शनिवार को जगत फार्म मार्केट से हुई। स्वास्थ्य विभाग की टीम और जगत फार्म मार्केट एसोसिएशन व दुकानदारों के सहयोग से शहर के मुख्य मार्केट में रात के समय गार्बेज उठाने का कार्य शुरू हो गया है। अभी तक बाजारों से दिन में ही कूड़ा उठाया जाता रहा है। वैसे तो यह पहले जगत फार्म से की गई है। अगर सफल रहा तो बाकी बाजारों में भी इसे लागू किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा के बाजारों को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्रेटर नोएडा मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गर्ग, उपाध्यक्ष डॉ सुकेन्द्र यादव, जगत फार्म मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह, मुकुल गोयल, हरेंद्र भाटी,डॉ ईशान, डॉ केसरी नागर और अन्य दुकानदारों ने प्राधिकरण की टीम के साथ मिलकर सभी दुकानदारों को डस्टबिन रखने और रात्रि के समय गाड़ी को ही कूड़ा देने के लिए जागरूक किया। प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने ग्रेटर नोएडा वासियों से कूड़े को डस्टबिन में ही डालने और यहां के गांवों, सेक्टरों, बाजारों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने में प्राधिकरण के सहयोग की अपील की है। इस अभियान में प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के सहायक प्रबंधक गौरव बघेल, स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश पाल ,सुपरवाइजर ईश्वर नागर, पंकज शर्मा, नवीन शुक्ला  आदि शामिल रहे।

Post a Comment

और नया पुराने