Top News

हॉस्पिटल एकादश ने रजिस्ट्रार एकादश को 5 विकेट हराया।

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता: नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में चल रहे टी-10 स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हॉस्पिटल एकादश ने रजिस्ट्रार एकादश को 5 विकेट से हरा दिया। विजेता टीम के कप्तान डॉ अंकुर को 2 विकेट और 24 रन बनाने पर प्लेयर ऑफ मैच दिया गया।हॉस्पिटल एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 87 रन बनाए। टीम की तरफ से बल्लेबाज डॉ अंकुर ने 24 और राहुल नागर ने 19 रन बनाए। रजिस्ट्रार एकादश के गेंदबाज तेजस और अश्विनी ने 2 -2 विकेट लिए।
रजिस्ट्रार एकादश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 10 ओवर मे 9 विकेट खोकर मात्र 66 रन ही बना सकी l हॉस्पिटल एकादश के गेंदबाज तौफीक़ मलिक ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। हालांकि रजिस्ट्रार एकादश के कप्तान डॉ विवेक गुप्ता के उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें मेन ऑफ़ दा सीरीज का पुरस्कार दिया गया उनको उपविजेता से ही संतोष करना पड़ा । प्रो चांसलर वाई. के. गुप्ता ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि हमारी कोशिश यही रहती है कि हमलोग हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें चाहे वो विभागीय कार्य हो या खेल का मैदान । 
डीन छात्र कल्याण डॉ. प्रमोद कुमार तथा निदेशक स्पोर्ट्स और मानव संसाधन विभाग ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।

Post a Comment

और नया पुराने