Top News

जिला स्तरीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2026 का सफल आयोजन, डॉ. सपना आर्या रहीं निर्णायक

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता बीबी शर्मा: :द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, ग्रेटर नोएडा में जिला स्तरीय “विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2026” का भव्य और सफल आयोजन किया गया। युवा शक्ति को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं, नीति निर्माण और राष्ट्र विकास से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के सैकड़ों छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में वेदिका फाउंडेशन की संस्थापक एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सपना आर्या निर्णायक (जज) के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों का मूल्यांकन विषय ज्ञान, तार्किक प्रस्तुति, समाधान आधारित दृष्टिकोण, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास के आधार पर किया।डॉ. आर्या ने युवाओं की सूझ-बूझ की सराहना करते हुए कहा कि “आज का युवा जागरूक है और भारत के भविष्य को नई दिशा देने की क्षमता रखता है। यूथ पार्लियामेंट में प्रतिभागियों ने विकसित भारत, शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय, पर्यावरण संरक्षण और डिजिटल इंडिया जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। इस मंच ने युवाओं को संसदीय प्रक्रिया, संवाद कौशल और नेतृत्व का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संजय मयूख, एमएलसी, बिहार विधान परिषद (भाजपा) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुरुद्ध प्रताप सिंह, प्रवक्ता (भाजपा) ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर आयोजन का शुभारंभ किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने