ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा: GNIT College of Pharmacy के बी.फार्मा द्वितीय वर्ष के प्रतिभाशाली छात्र मोहम्मद ज़ैद ने Spardha 4.0 – Aim for Excellence कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इंटर कॉलेज चेस प्रतियोगिता (स्पोर्ट्स स्किल्स कैटेगरी) में प्रथम स्थान हासिल कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता IIMT College of Pharmacy, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित की गई।कॉलेज सदैव अपने छात्रों को सांस्कृतिक, तकनीकी और खेल-कूद आधारित इंटर कॉलेज आयोजनों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करता है, ताकि उन्हें व्यापक अनुभव एवं बेहतर मंच प्राप्त हो सके।संस्थान परिवार मोहम्मद ज़ैद को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। हमें विश्वास है कि उनकी यह सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी कि वे सह-पाठयक्रम गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर नई ऊंचाइयों को छूएं।
GNIT College of Pharmacy के छात्र मोहम्मद ज़ैद ने जीता इंटर कॉलेज चेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान।
FACE WARTA news
0
Tags
मनोरंजन खेलकूद
एक टिप्पणी भेजें