गौतमबुद्धनगर/फेस वार्ता: विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर डॉ शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में आज विकास भवन के कार्यालय कक्ष में जनपद के कृषकों को मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर (MIDH) योजनांतर्गत उद्यान विभाग द्वारा प्याज के बीज का निःशुल्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भी कृषकों को प्याज के बीज के पैकेट वितरित किए गए। सहायक जिला उद्यान निरीक्षक ऋचा शर्मा ने बताया कि प्याज उत्पादन को बढ़ावा देने एवं किसानों की आमदनी में वृद्धि के उद्देश्य से यह वितरण किया जा रहा है। विभाग द्वारा कृषकों को उन्नत किस्मों के बीज उपलब्ध कराते हुए आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें