यह नया वैरिएंट ₹20/- से लेकर ₹120/- तक के विभिन्न पैक साइज़ में उपलब्ध है और यह सभी ऑफ़लाइन स्टोर तथा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी मिलेगा।
दिल्ली/ फेस वार्ता, भारत भूषण शर्मा:आज के समय की भारतीय नारी के लिए ट्रेडिशनल हेयरकेयर यह भरोसेमंद हेयर ऑयल ब्रांड आज की महिलाओं की ज़रूरतों को समझते हुए, मज़बूती और चमक का नया फ़ॉर्मूला लेकर आया है।मुंबई,भारत की बड़ी एफ़ एम सी जी कंपनियों में से एक मैरिको लिमिटेड ने निहार नेचुरल्स शांति एलोवेरा आँवला हेयर ऑयल लॉन्च करने की घोषणा की। भरोसे और पोषण से भरी देखभाल के लिए जाने-माने प्रोडक्ट बनाने वाली यह कंपनी अपने इस नए वैरिएंट में दो ज़बरदस्त चीजें - आँवला (मज़बूती के लिए) और ऐलोवेरा (कोमलता और चमक के लिए)—को एक ही फ़ॉर्मूले में साथ लाए है।
दशकों से अपने भरोसे और क्षमता के लिए जाना जाने वाला निहार शांति आँवला, उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई राज्यों में लोकप्रिय रहा है - इनमें मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, और पंजाब जैसे राज्य शामिल हैं। अपने इस नए वैरिएंट के साथ ब्रांड ने एक नयी ऊंचाई को छुआ है, जिससे आज के उपभोक्ता की बढ़ती हुई उम्मीदों और इच्छाओं का पता चलता है।
इस बारे में बात करते हुए, मैरिको लिमिटेड, इंडिया कोर बिज़नेस के सीईओ, आशीष गुपाल, ने कहा, “निहार नेचुरल्स शांति एलोवेरा आँवला हेयर ऑयल उपभोक्ता की मांग के अनुसार हमारे लगातार इन्नोवेशन करने के प्रयासों को दिखता है। आज की महिलाएँ ऐसे उपाय चाहती हैं जिनसे उनके बालों को सिर्फ़ पोषण ही न मिले, बल्कि वे उनके बदलते लाइफस्टाइल और समय के साथ निखरती सुंदरता की ज़रूरतों को भी दर्शाते हों। यह लॉन्च इस बात का सबूत है कि हम अपने पुराने भरोसेमंद ब्रांड्स को आधुनिक बना रहे हैं, और साथ ही उनका असली उद्देश्य—सबके लिए आसान, भरोसेमंद और असरदार हेयरकेयर देना—बनाए हुए हैं। हेयर ऑयल कैटेगरी में वॉल्यूम मार्केट शेयर लीडर होने के नाते, यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अपने उपभोक्ताओं को जो विकल्प देते हैं उसमें लगातार नयी चीज़ें शामिल करते रहें। इस लॉन्च के साथ, निहार शांति आँवला ने आँवला हेयर ऑयल कैटेगरी में इन्नोवेशन लाने की दिशा में एक मजबूत कदम आगे बढ़ाया है, यह उपभोक्ताओं को उनके पसंदीदा और भरोसेमंद ब्रांड से एक नया, मॉडर्न अनुभव देता है।
यह नया वैरिएंट ₹20/- से लेकर ₹120/- तक के विभिन्न पैक साइज़ में उपलब्ध है और यह सभी ऑफ़लाइन स्टोर तथा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें