Top News

ग्राम लखनावली में दिनदहाड़े घर में घुसकर बदमाशों ने किया हमला।

गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता: थाना सूरजपुर क्षेत्र के ग्राम लखनावली में दिनदहाड़े एक व्यक्ति के घर में घुसकर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित देव नागर पुत्र ज्ञानी सिंह ने इस मामले की तहरीर थाना सूरजपुर में दी है। शिकायत पत्र के अनुसार, घटना 6 नवम्बर 2025 की दोपहर करीब 2 बजे की है। उस समय देव नागर अपने घर पर बने ऑफिस में बैठे थे। तभी गांव का हिस्ट्रीशीटर बदमाश श्यामवीर बिधूड़ी अपने 10–12 साथियों के साथ घर में जबरन घुस आया।
पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की, विरोध करने पर लाठी-डंडों, से उन पर हमला कर दिया। देव नागर ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की। घटना के दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग और परिवारजन मौके पर पहुंचे, जिन्होंने किसी तरह पीड़ित की जान बचाई। बताया जा रहा है कि हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। हमले में देव नागर को गंभीर चोटें आईं और घर का सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ। पीड़ित ने पुलिस से सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। थाना सूरजपुर पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूसरी ओर देव नागर पर हुए जानलेवा हमले से सेक्टर व गांव के लोग काफी आक्रोशित है। गांव के निवासी भाजपा नेता पंडित लोकमन प्रधान के साथ लोग पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे।जहां पर डीसीपी से मुलाकात कर इस प्रकरण में ठोस कार्रवाई की मांग की। गांव वालों का कहना है कि जिस तरह से अकेले पाकर देव नागर पर दबंगों ने हमला किया । प्रशासन ऐसी कार्रवाई करें जो आने वाले समय के लिए नजीर बन सके। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले समय में अगर कोई घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा।इस मामले में डीसीपी ने सभी लोगों को अस्वस्थ किया है कि आरोपियों के विरुद्ध कठोरता कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने