ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता: 31अक्टूबर, 2025 को ग्रेटर नोएडा मण्डल के अंतर्गत सभी बूथों पर भारत की अखण्डता, एकता और संप्रभुता के प्रणेता, लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती अत्यंत श्रद्धा, गौरव एवं उल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई।
यह आयोजन भारतीय जनता पार्टी, जिला गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा एवं ग्रेटर नोएडा मण्डल के अध्यक्ष श्री अर्पित तिवारी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।प्रत्येक बूथ पर पार्टी कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों एवं युवाओं ने एकता रैली का आयोजन किया तथा सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके अतुलनीय योगदान को नमन किया। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” के सपने को साकार करने हेतु तन, मन और धन से राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे।अभिषेक शर्मा (जिला अध्यक्ष, गौतमबुद्धनगर) का अभिभाषण : “सरदार वल्लभभाई पटेल न केवल भारत के लौह पुरुष थे, बल्कि वे राष्ट्र की आत्मा में समाहित उस दृढ़ संकल्प के प्रतीक थे, जिसने बिखरी हुई रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखण्ड भारत का निर्माण किया। उनकी अदम्य इच्छाशक्ति, राजनीतिक सूझबूझ और प्रशासनिक कौशल ने हमें यह सिखाया कि यदि संकल्प दृढ़ हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं। आज के इस राष्ट्रीय एकता दिवस पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम जाति, क्षेत्र, भाषा और सम्प्रदाय की सीमाओं से ऊपर उठकर एक सशक्त, आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे।”
अर्पित तिवारी (मण्डल अध्यक्ष, ग्रेटर नोएडा) का अभिभाषण“सरदार पटेल के जीवन से हमें यह शिक्षा मिलती है कि राष्ट्र की एकता ही उसकी वास्तविक शक्ति है। उन्होंने जिन कठिन परिस्थितियों में देशी रियासतों का विलय कर अखण्ड भारत की नींव रखी, वह प्रशासनिक इतिहास का अनुपम उदाहरण है। आज जब भारत ‘विकसित राष्ट्र’ बनने की ओर अग्रसर है, तब हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर सामाजिक समरसता, संगठन की दृढ़ता और सेवा भाव को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। भाजपा कार्यकर्ता सदैव राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत रहकर मातृभूमि की सेवा करते रहेंगे।”
मीडिया प्रभारी भगवत प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस पुनीत अवसर पर
पूरे मण्डल में ‘एकता दौड़’, ‘स्वच्छता अभियान’ एवं ‘राष्ट्रीय एकता शपथ’ के कार्यक्रम भी सम्पन्न हुए। अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में यह उद्घोष किया –“एक भारत, श्रेष्ठ भारत – यही हमारे लौह पुरुष का सपना और हम सबका संकल्प है।”
एक टिप्पणी भेजें