यीडा/ फेस वार्ता: मेडिकल डिवाइस पार्क (MDP), सेक्टर-28, YEIDA क्षेत्र, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश के विकास के लिए, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और चिकित्सा उपकरणों के निर्यात को प्रोत्साहित करने हेतु एक अत्याधुनिक मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित किया जा रहा है।
इसी संदर्भ में, विप्रो लिमिटेड और जीई हेल्थकेयर के संयुक्त उपक्रम, एम/एस विप्रो-जीई हेल्थकेयर के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने 21.01.2027 को मेडिकल डिवाइस पार्क का दौरा किया। यह दौरा प्राधिकरण द्वारा कंपनी के साथ किए गए सक्रिय संवाद के पश्चात, श्री राकेश कुमार सिंह (आईएएस), मुख्य कार्यपालक अधिकारी, YEIDA द्वारा दिए गए आमंत्रण के अनुरूप आयोजित किया गया।
दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने 350 एकड़ में विकसित किए जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क तथा पार्क के भीतर स्थापित की जा रही कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटीज का विस्तृत स्थल निरीक्षण किया। प्रतिनिधिमंडल ने मेडिकल डिवाइस विनिर्माण के लिए तैयार किए जा रहे बुनियादी ढांचे और एकीकृत इकोसिस्टम की सराहना की।प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान प्राधिकरण ने पार्क की रणनीतिक अवस्थिति पर प्रकाश डाला, जिसमें नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की निकटता, प्रस्तावित रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS), हवाई अड्डे के पास समर्पित रेल कनेक्टिविटी तथा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) से सीधी कनेक्टिविटी शामिल है, जो लॉजिस्टिक्स और निर्यात के लिए महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करती है।मेडिकल डिवाइस पार्क के संपूर्ण इकोसिस्टम के बारे में प्रतिनिधिमंडल को श्री शैलेन्द्र कुमार भाटिया (आईएएस), अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACE-O), YEIDA द्वारा जानकारी दी गई। इसमें डेटा सेंटर पार्क, अपैरल पार्क, सेमीकंडक्टर पार्क और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC) जैसे सहायक औद्योगिक क्लस्टरों की उपस्थिति, साथ ही पार्क के भीतर निर्यात सुविधा और लाइसेंसिंग समर्थन की व्यवस्था शामिल है।यह भी अवगत कराया गया कि मेडिकल डिवाइस पार्क का लगभग 80% कार्य पूर्ण हो चुका है और इसे वर्ष 2026 के अंत तक पूरी तरह से पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। पार्क को अब तक ₹1,200 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं तथा भूमि आवंटन योजनाओं को उद्योग जगत से अत्यंत उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है।अपने विस्तार की रणनीति के अंतर्गत, एम/एस विप्रो-जीई हेल्थकेयर ने मेडिकल डिवाइस पार्क में लगभग 10 एकड़ भूमि के आवंटन में रुचि व्यक्त की है, जिस पर प्राधिकरण द्वारा लागू नीतियों एवं प्रक्रियाओं के अनुसार विचार किया जाएगा।यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण मेडिकल डिवाइस पार्क को विश्वस्तरीय विनिर्माण एवं निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करने के अपने संकल्प को दोहराता है, जिसमें अत्याधुनिक आधारभूत संरचना, ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस तथा मेडिकल डिवाइस क्षेत्र के लिए एकीकृत सहायता सुविधाओं पर विशेष बल दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें