ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता: ग्राम बिरौडा सेक्टर पाई1 बाबा मोहन राम मंदिर प्रांगण में चल रही भागवत कथा के सप्तम दिवस के अध्याय में व्यास पीठ पर कथावाचक संगीता शास्त्री के मुखारविंद से भागवत कथा के समापन पर हवन-यज्ञ, भंडारा (महाप्रसाद वितरण), व्यास पूजन, और भजन-कीर्तन व सुदामा चरित्र, कंस वध, और राजा परीक्षित के मोक्ष की अंतिम कथाएँ सुनाई , और सभी को प्रेम, भक्ति, और निस्वार्थ सेवा के संदेश के साथ जीवन को सकारात्मक बनाने की प्रेरणा दी। यह समापन भक्तों को सांसारिक दुखों से मुक्ति और आत्मिक शांति का मार्ग दिखाता है। नंद गिरी महाराज चैनपाल प्रधान राकेश नंबरदार दीपांशु भाटी प्रशांत नरेंद्र मावी ओमवीर प्रधान रवि भाटी कंवर सिंह भाटी धर्मवीर नंबरदार गोपी नंबरदार प्रमोद मुखिया जितेंद्र भाटी महावीर भाटी रतिराम चेची संतराम धामा दीवान माली
ग्राम बिरौडा सेक्टर पाई1 बाबा मोहन राम मंदिर प्रांगण में चल रही भागवत कथा के सप्तम दिवस समापन पर हवन-यज्ञ, भंडारा महाप्रसाद वितरण,
FACE WARTA news
0
एक टिप्पणी भेजें