Top News

यथार्थ हॉस्पिटल ने ईटा-2, ग्रेटर नोएडा में शुरू की मेडिकल रूम सुविधाविधायक तेजपाल नागर ने किया उद्घाटन।

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता: 
स्वास्थ्य सेवाओं को आम नागरिकों के और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा-1 ने एसकेए मेट्रो विले, ईटा-2, ग्रेटर नोएडा में एक आधुनिक मेडिकल रूम सुविधा की शुरुआत की है। यह पहल अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के सहयोग से सोसाइटी आधारित हेल्थकेयर मॉडल के अंतर्गत शुरू की गई है।इस मेडिकल रूम का विधिवत उद्घाटन दादरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक  तेजपाल नागर द्वारा किया गया।उद्घाटन के दौरान विधायक ने कहा कि इस प्रकार की पहल शहरी क्षेत्रों में त्वरित और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होंगी।
नई शुरू की गई इस सुविधा के माध्यम से सोसाइटी में रहने वाले निवासियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता, त्वरित स्वास्थ्य परामर्श तथा आपातकालीन परिस्थितियों में तत्काल सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। इससे गंभीर स्थिति में मरीजों को अस्पताल पहुँचाने से पूर्व आवश्यक प्राथमिक उपचार सुनिश्चित किया जा सकेगा।यथार्थ हॉस्पिटल की इस सामुदायिक स्वास्थ्य पहल के अंतर्गत भविष्य में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, निःशुल्क इमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा सहित कई जनहितकारी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएँगी।
इस अवसर पर यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा-1 की टीम ने एसकेए मेट्रो विले AOA, स्थानीय निवासियों एवं सभी सहयोगी हितधारकों के प्रति उनके सहयोग और विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया। अस्पताल प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि ऐसी सोसाइटी आधारित स्वास्थ्य सेवाएँ भविष्य में भी निरंतर विस्तार के साथ जारी रहेंगी।

Post a Comment

और नया पुराने