Top News

एचआईएमटी ग्रेटर नोएडा में “समागम 2026” एलुमनाई मीट का भव्य आयोजन।

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता: एचआईएमटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा के प्रबंधन अध्ययन विभाग एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन्स विभाग द्वारा एलुमनाई मीट “समागम 2026” का भव्य आयोजन 17 जनवरी 2026 को शेवरॉन, सेक्टर-51, नोएडा में किया गया। इस अवसर पर एमबीए, एमसीए, बीबीए एवं बीसीए के पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में एचआईएमटी ग्रुप के चेयरमैन श्री एच एस बंसल ने एलुमनाई को संस्थान का गौरव बताते हुए कहा कि पूर्व छात्र एचआईएमटी के सच्चे ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने एलुमनाई से अपने अनुभवों के माध्यम से वर्तमान छात्रों का मार्गदर्शन करने, मेंटरशिप, इंटर्नशिप एवं उद्योग–संस्थान सहयोग को सशक्त बनाने का आह्वान किया। श्री एच एस बंसल ने “समागम” को स्मृतियों, रिश्तों और साझा यात्रा का उत्सव बताया।इस अवसर पर ग्रुप डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) सुधीर कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की एचआईएमटी भविष्य में भी इसी तरह के भव्य आयोजन करता रहेगा।इस अवसर पर एचआईएमटी ग्रुप के सचिव श्री अनिल कुमार बंसल, संयुक्त सचिव श्री अनमोल बंसल, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. विक्रांत चौधरी, डायरेक्टर मैनेजमेंट स्टडीज़ प्रो. (डॉ.) पंकज कुमार, एचओडी कंप्यूटर एप्लीकेशन्स श्री नरेंद्र उपाध्याय, प्रशासनिक अधिकारी कविता चौधरी सहित संस्थान के संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का वातावरण उल्लासपूर्ण रहा, जिसमें एलुमनाई के बीच रोचक संवाद, इंटरएक्टिव सेशन्स, खेल, संगीत और मनोरंजक गतिविधियाँ शामिल रहीं। एलुमनाई ने पुराने दिनों की यादें ताज़ा कीं और एक-दूसरे से पुनः जुड़कर संस्थान के साथ अपने आजीवन संबंध को और मजबूत किया।
समागम 2026 न केवल एलुमनाई और संस्थान के बीच सेतु बना, बल्कि एचआईएमटी परिवार की एकजुटता, उपलब्धियों और भविष्य की साझी यात्रा का सशक्त प्रतीक भी सिद्ध हुआ।

Post a Comment

और नया पुराने