दिल्ली/ फेस वार्ता: हिमालय और RCB विमेंस टीम ने अगली पीढ़ी की महिला क्रिकेटरों पर डाला रोशनी‘रिमेंबर हर फेस’ अभियान के साथ भविष्य की स्टार खिलाड़ियों को मिला मंच
युवा महिलाओं को खेल के माध्यम से सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए हिमालय वेलनेस ने RCB विमेंस टीम के साथ मिलकर ‘रिमेंबर हर फेस’ अभियान की शुरुआत की। यह सहयोग लगातार चौथे वर्ष जारी है और इसका उद्देश्य महिला क्रिकेट की उभरती प्रतिभाओं को पहचान, समर्थन और अवसर देना है।
अभियान के केंद्र में एक भावनात्मक डिजिटल वीडियो फिल्म (DVC) है, जो स्थापित सितारों से हटकर महिला क्रिकेट की अगली पीढ़ी पर फोकस करती है। रोज़मर्रा के परिवेश में पनपते सपनों को दिखाती इस फिल्म में मोहल्लों की प्रैक्टिस से लेकर कोचिंग सेशंस तक के दृश्य हैं, जहां RCB की खिलाड़ी स्मृति मंधाना, ऋचा घोष और श्रेयंका पाटिल युवा लड़कियों का मार्गदर्शन करती नजर आती हैं।
“रिमेंबर हर फेस” के संदेश के साथ फिल्म यह रेखांकित करती है कि महानता की शुरुआत अक्सर सुर्खियों से बहुत पहले होती है।यह अभियान हिमालय 1derWoman पहल से जुड़ा है, जिसके तहत देशभर में लड़कियों को प्रशिक्षण और कोचिंग दी जा रही है, ताकि उन्हें आत्मविश्वास, संसाधन और अवसर मिल सकें।
हिमालय वेलनेस के कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स डिवीजन के बिज़नेस डायरेक्टर राजेश कृष्णमूर्ति ने कहा, “RCB विमेंस टीम के साथ हमारा यह चौथा वर्ष एक अहम पड़ाव है। भारत में महिला क्रिकेट निर्णायक दौर में प्रवेश कर रहा है और हम ऐसे प्रयासों का समर्थन करने पर गर्व महसूस करते हैं, जो मैदान के बाहर भी सकारात्मक प्रभाव डालें।”
ब्यूटी एंड पर्सनल केयर की मार्केटिंग डायरेक्टर रागिनी हरिहरन ने कहा, “हिमालय वेलनेस में हमारा विश्वास है कि आत्मविश्वास की नींव अवसर, प्रोत्साहन और भरोसे से बचपन में ही पड़ती है। 1derWoman पहल के माध्यम से हम युवा लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए मंच, दृश्यता और सहयोग दे रहे हैं।”वहीं, ब्यूटी एंड फेस केयर के जनरल मैनेजर अभिषेक अशात ने बताया, “‘रिमेंबर हर फेस’ सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि जमीनी स्तर की प्रतिभाओं को संवारने और महिला खेल को देखने-सहयोग करने के नजरिये को बदलने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता है।”अभियान की रचनात्मक सोच पर 82.5 कम्युनिकेशंस के ईवीपी एवं हेड (साउथ) नवीन रमन ने कहा, “‘रिमेंबर हर फेस’ नई पीढ़ी की महिला क्रिकेटरों का उत्सव है—वे चेहरे जिन्हें देखा, सराहा और याद रखा जाना चाहिए। हिमालय फेसकेयर और RCB के साथ चौथे वर्ष इस कहानी को आकार देने पर हमें गर्व है।”दृश्यात्मक रूप से प्रभावशाली और भावनात्मक फिल्म का समापन RCB खिलाड़ियों और युवा क्रिकेटरों की साझा खुशी के साथ होता है, जो सिस्टरहुड, मेंटरशिप और खेल के प्रति प्रेम का उत्सव मनाती है।
‘रिमेंबर हर फेस’ के साथ हिमालय फेस वॉश और RCB विमेंस टीम यह संदेश देती हैं कि सही समय पर मिला समर्थन और अवसर न केवल आज, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी मजबूत भविष्य गढ़ सकता है।
एक टिप्पणी भेजें