ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता: बसन्त पश्चमी सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में एक नई शुरुआत। अंडर प्रिविलेज बच्चों के सृजनात्मक प्रतिभा एवं कल्पना शीलता को उड़ान देने के उद्देश्य से नन्हक फाउंडेशन ने शहर के कई एन. जी.ओ.के बच्चों की प्रतिभागिता के साथ आयोजित की एक विशाल चित्रकला प्रतियोगिता Art for Hope नॉलेज पार्क के आईआईएमटी कॉलेज परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को आयु एवं कक्षा के आधार पर तीन ग्रुप में बाटा गया था।निर्णायक मन्डल ने हर वर्ग से तीन- तीन विजेता घोषित किए। सभी विजेताओं को मेडल, सर्टिफिकेट एवं उपहार सम्मानित अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया तथा अन्य सभी प्रतियोगियों को भी सर्टिफिकेट, फूड पैकेट दिया गया।सभी ने मिलकर मां सरस्वती की पूजा- वंदना की और देश , समाज एवं शहर के बेहतरी की प्रार्थना की एवं प्रसाद वितरण फाउंडेशन की तरफ से किया गया इस अवसर पर शहर के जाने माने समाज सेवी ऐक्टिव सीटिजन टीम के अध्यक्ष मनजीत सिंह, आलोक सिंह, हरेन्द्र भाटी, जीएस चंचलानी , आशीष शर्मा, संजय सिंहा, आदित्य गिरियाल, सन् जय श्रीवास्तव , विकास गुप्ता शुभ्रा गुप्ता , आराधना जी विद्या जी,संतोष वर्मा आईआईएमटी कॉलेज के प्रतिनिधि मंडल( स्टाफ एवं स्टूडेंट ) फेलिक्स हॉस्पिटल के प्रतिनिधि डॉक्टर अंकित एवं उनकी टीम , अक्षरधाम मंदिर की पाठशाला की प्रिंसिपल श्रीमती लक्ष्मी सूर्यकला मैडम, श्री अतुल जी, श्रीमती अनीशा एवं अनुजा, श्री एस पी गर्ग, श्रीमती मनीषा श्रीमती पूनम एवं नन्हक फाउंडेशन के अध्यक्ष साधना सिंहा के अतिरिक्त मिसेज इंडिया 2025 संध्या गौतम भी उपस्थित उपस्थिति रही।इस आयोजन में विभिन्न एनजीओ के टेस्टिस प्रतिनिधियों एवं उनके बच्चे, आईआईएमटी कॉलेज एवं फेलिक्स हॉस्पिटल एवं फेलिक्स हॉस्पिटल का काफी सहयोग रहा|
फाउंडर के अध्यक्ष साधना सिंहा ने सफल आयोजन से प्रभावित होकर बताया कि हम आगे भी ऐसे बहुत सारे कार्यक्रम समाज की बेहतरी के लिए सभी के सहयोग से करते रहेंगे|
एक टिप्पणी भेजें