दादरी/फेस वार्ता: 21 जनवरी ग्रेनो, रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा रामकौर बालिका हाई स्कूल, दुजाना में 120 बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किए। क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो० सौरभ बंसल जी ने बताया कि क्लब द्वारा स्कूल में पिछले कई वर्षो से बच्चों को स्कूल बैग व स्टेशनरी भेंट किये जाते रहे हैं। गत वर्ष के स्कूल प्रबंधक हितेंद्र नागर जी ने ठंड के मौसम में बच्चों के लिये ट्रैक सूट वितरण करने का क्लब से सहयोग करने का अनुरोध किया था l जिसे क्लब ने सहर्ष स्वीकार कर सभी बच्चों के लिए ट्रैक सूट का प्रबंध किया। इस अवसर पर इस वर्ष के प्रबंधक जितेन्द्र नागर जी, क्लब अध्यक्ष रो0 ऋषि के अग्रवाल, रो0 विनोद कसाना, रो0 अंकुर गर्ग, रो0 संजय गर्ग, रो0 रंजीत सिंह, व स्कूल से अन्य बुजुर्ग लोग मौजूद रहे l इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी रो0 विनोद कसाना ने दी।
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने रामकौर बालिका हाई स्कूल, दुजाना में किया ट्रैक सूट का वितरण
FACE WARTA news
0
एक टिप्पणी भेजें