ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता: आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज के ई-सेल-आईटीएसईसी एवं आईटीएसईसी-एनएफईडी ने “बिल्ड फॉर भारत: अगले दशक में अवसर” विषय पर एक ऑनलाइन विशेषज्ञ सत्र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नवाचार-आधारित उद्यमिता की ओर प्रेरित करना और भारत के विकसित होते स्टार्टअप इकोसिस्टम को समझाना था।इस अवसर पर डॉ. मनवेन्द्र यादव, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, अटल इनक्यूबेशन सेंटर – ईएमपीआई, विशिष्ट अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने भविष्य-उन्मुख नवाचार, राष्ट्र-केंद्रित समस्या समाधान और भारत की प्रगति में स्टार्टअप्स की भूमिका पर अपने विचार साझा किए। डॉ. यादव ने छात्रों को पारंपरिक समाधानों से आगे सोचने और अपने विचारों को वास्तविक प्रभाव एवं स्केलेबिलिटी से जोड़ने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप रेडीनेस की मजबूत संस्कृति को बढ़ावा देने की दृष्टि से किया गया। ई-सेल और इनक्यूबेशन टीम ने सतत समाधान निर्माण, इनक्यूबेशन समर्थन का लाभ उठाने तथा राष्ट्रीय नवाचार प्लेटफॉर्मों में सक्रिय भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला।सत्र में विभिन्न विषयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उभरते अवसरों, इनक्यूबेशन मार्गों तथा आइडिया से एक्ज़ीक्यूशन तक की मानसिकता पर स्पष्टता प्राप्त की।आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा, ई-सेल-आईटीएसईसी एवं आईटीएसईसी-एनएफईडी के माध्यम से नवाचार-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु विशेषज्ञ वार्ताओं, स्टार्टअप-केंद्रित पहलों और इनक्यूबेशन-लिंक्ड कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। संस्थान छात्रों को भविष्य के जॉब क्रिएटर्स और भारत की स्टार्टअप-चालित अर्थव्यवस्था के योगदानकर्ता बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 2026 पर आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज में ऑनलाइन विशेषज्ञ सत्र का आयोजन।
FACE WARTA news
0
एक टिप्पणी भेजें