गौतमबुद्धनगर, फेस वार्ता: कु० मायावती राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, बादलपुर, गौतमबुद्धनगर में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संस्था में संचालित कुल तीन पाठ्यक्रमों के टॉपर्स को अतिथियों द्वारा अंकपत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य माननीय श्रीचन्द शर्मा जी रहे। उन्होंने अपने संबोधन में तकनीकी शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्राओं को सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने, विद्यार्थी जीवन की चुनौतियों को अवसर में बदलने तथा निरंतर प्रगति करने के लिए प्रेरित किया। समारोह में विभिन्न शाखाओं के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग शाखा से
गौरी त्यागी (प्रथम),
संस्कृति गौस्वामी (द्वितीय) एवं खुशी सिंह (तृतीय)
को सम्मानित किया गया। वहीं आई०टी० शाखा की छात्रा प्रभा को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए सर्टिफिकेट, मेडल, डिप्लोमा सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त कुल 20 अन्य उत्तीर्ण छात्राओं को भी डिप्लोमा सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट प्रदान की गई। संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. जानबेग लोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह आयोजन न केवल पूर्व विद्यार्थियों से मिलने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि उनके अनुभवों से वर्तमान विद्यार्थी भी लाभान्वित होते हैं और अपने करियर को नई दिशा देते हैं। उन्होंने कहा कि संस्था छोड़ने के बाद भी विद्यार्थियों का संस्था से संबंध समाप्त नहीं होता, बल्कि और अधिक प्रगाढ़ हो जाता है। संस्था की प्लेसमेंट टीम नए एवं पुराने विद्यार्थियों के लिए निरंतर कार्य करती रहती है तथा विभिन्न रिक्तियों की सूचना व्हाट्सएप ग्रुप एवं व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से छात्रों तक पहुँचाई जाती है।इस दीक्षांत समारोह में कु० मायावती राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, बादलपुर, गौतमबुद्धनगर के लगभग 45 पूर्व विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। साथ ही संस्था की तीन पूर्व उत्तीर्ण छात्राओं, जो वर्तमान में विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थाओं में कार्यरत हैं, को वर्ष 2025-26 का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करते हुए उन्हें सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त द्वितीय वर्ष की 49 छात्राओं को प्रथम वर्ष में उत्तीर्ण होकर 46 क्रेडिट प्राप्त करने के उपलक्ष्य में एन०ई०पी०-2020 के अंतर्गत सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। दीक्षांत समारोह में संस्था के समस्त स्टाफ एवं अध्ययनरत छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।
एक टिप्पणी भेजें