Top News

न्यूमेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल व सक्षम स्पोर्ट्ससिटी फिटनेस रन का आयोजन 1 फरवरी 2026 (रविवार) को किया जाएगा “

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, फेस वार्ता:न्यूमेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं सक्षम स्पोर्ट्स के संयुक्त सहयोग से आयोजित एक प्रेस मीट के दौरान आगामी मिनी मैराथन “नोएडा सिटी फिटनेस रन 2026” की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रतिनिधियों के साथ साझा की गई। इस फिटनेस रन का उद्देश्य शहरवासियों को स्वास्थ्य, फिटनेस और सक्रिय जीवनशैली के प्रति जागरूक करना है।
प्रेस मीट में आयोजकों ने बताया कि नोएडा सिटी फिटनेस रन 2026 का आयोजन 1 फरवरी 2026 (रविवार) को किया जाएगा। यह रन प्रातः 5:00 बजे न्यूमेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट से प्रारंभ होगी। फिटनेस रन में प्रतिभागियों के लिए 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर की विभिन्न श्रेणियां निर्धारित की गई हैं, ताकि हर आयु वर्ग और फिटनेस स्तर के लोग इसमें भाग ले सकें।आयोजकों ने बताया कि प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को टी-शर्ट, फिनिशर मेडल, गुडी बैग, नाश्ता, गिफ्ट वाउचर एवं ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। वहीं, विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को ट्रॉफी एवं विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। पूरे रूट पर मेडिकल टीम, एम्बुलेंस एवं आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, जिससे आयोजन पूरी तरह सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
प्रेस मीट में न्यूमेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. बिजेंद्र सिंह, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जितेंद्र सिंह तथा जनरल मैनेजर अनिरुद्ध सिंह उपस्थित रहे। इसके साथ ही सक्षम स्पोर्ट्स के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रेस मीट के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों के साथ आयोजन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें फिटनेस रन को लेकर उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया देखने को मिली। आयोजकों ने यह भी जानकारी दी कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।न्यूमेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं सक्षम स्पोर्ट्स का यह संयुक्त प्रयास नोएडा को एक फिट, स्वस्थ और जागरूक शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने