Top News

पीएम विश्वकर्मा योजना पर एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन।

ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता: एमएसएमई-डेवलपमेंट फ़ैसिलिटेशन ऑफिस, ओखला, नई दिल्ली एवं आईईसी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में पीएम विश्वकर्मा योजना पर एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिवकांत द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर, डी एस तोमर, सह निदेशक एमएसएमई-डेवलपमेंट फ़ैसिलिटेशन ऑफिस, ओखला, अनिल कुमार, डिप्टी कमिश्नर आफ इंडस्ट्रीज, डा. आर के भारती, उप निदेशक एमएसएमई-डेवलपमेंट फ़ैसिलिटेशन ऑफिस, ओखला, अभिजीत कुमार सी एफ ओ आईसी कालेज, प्रोफेसर सुनील कुमार, प्रोफेसर विनय गुप्ता निदेशक आईसी कालेज द्वारा किया गया। उन्होंने सरकार की ओर से कारीगरों और सूक्ष्म उद्यमियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने की सराहनीय पहल बताते हुए इस कार्यक्रम को उपयोगी व प्रेरक बताया।कार्यक्रम के दौरान मंत्रालय की ओर से स्थानीय कारीगरों को 45 सिलाई किट वितरित किए गए, जो उनके कार्य कौशल और उत्पादकता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे।
विशेषज्ञ राजेश कश्यप , विवेक सिंह, प्रवीण पाल एवं अनुराग राय ने उपस्थित कारीगरों को पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में कारीगरों और सरकारी अधिकारियों के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ, जिससे प्रतिभागियों को योजनाओं को समझने और उनका लाभ लेने में आसानी हुई।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए यह विश्वास व्यक्त किया गया कि एमएसएमई- डेवलपमेंट फ़ैसिलिटेशन ऑफिस और आईईसी कॉलेज के सहयोग से भविष्य में भी इसी प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने