वेदिका फाउंडेशन ने लाइवलीहुड्स इंडिया समिट 2025 में भागीदारी की: ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण पर ज़ोर
दिल्ली/फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा: लाइवलीहुड्स इंडिया समिट 2025 का आयोजन 3 व 4 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली के ली-मेरिडियन होटल में भव्य रूप से किया गया, जिसमें देश भर से विकास, महिला सशक्तिकरण, कृषि, सामाजिक उद्यमिता और ग्रामीण आजीविका के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सम्मेलन में वेदिका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. सपना आर्या ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।दो दिनों तक चले इस समिट में डॉ. आर्या ने विभिन्न सत्रों में शामिल होकर ग्रामीण समुदायों, महिलाओं एवं किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) के सशक्तिकरण से जुड़े नवीन विचारों, तकनीकों और नीतिगत चर्चाओं पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।समिट में कई प्रमुख सत्र आयोजित किए गए, जिनमें शामिल थे -महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में मोबिलिटी की भूमिका,
AI आधारित कृषि समाधान,क्लाइमेट-स्मार्ट एग्रीकल्चर,सामाजिक प्रोक्योरमेंट,
और सामाजिक उद्यमिता के स्केलिंग जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चाएँ हुईं।
डॉ. सपना आर्या ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल सीखने का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि इससे जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे संगठनों को भविष्य की रणनीतियों के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन भी मिलता है। उन्होंने बताया कि वेदिका फाउंडेशन आने वाले समय में महिलाओं की आजीविका, कौशल विकास और सामाजिक उद्यमिता के क्षेत्र में नए प्रोजेक्ट्स लेकर आने की दिशा में कार्य कर रहा है।समिट के समापन सत्र में "Livelihoods India Case Study Compendium 2025" का विमोचन भी किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों को सम्मानित किया गया।डॉ.आर्या के इस सम्मेलन में शामिल होने से वेदिका फाउंडेशन के ग्रामीण विकास, किसानों की आय और महिला नेतृत्व वाले विकास के एजेंडे को राष्ट्रीय स्तर पर मज़बूती मिलने की आशा है।
एक टिप्पणी भेजें