Top News

ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने निभाई अहम जिम्मेदारी, कैरियर गाइडेंस मेले में विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन।

ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा: ग्रेटर नोएडा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, चीती में आयोजित जनपद स्तरीय कैरियर गाइडेंस मेला सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा ने प्रमुख सहयोगी की भूमिका निभाई।
मेले का शुभारंभ कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. विनीता श्रीवास्तव, क्षेत्र के माननीय डीआईओएस तथा नोडल अधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनपद के अनेक विद्यालयों व महाविद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।ग्लोबल इंस्टिट्यूट की ओर से ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष, शिक्षाविद एवं प्रेरक डॉ.एन.सी शर्मा अपनी टीम—अंकेश कुमार, सुनील, बिंदु मौर्य व निशा सिंह—के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के रोजगार अवसरों, करियर विकल्पों तथा दसवीं–बारहवीं के बाद उपलब्ध शैक्षिक मार्गों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
विद्यार्थियों ने ग्लोबल इंस्टिट्यूट के सूचना पंडाल पर पहुँचकर विभिन्न तकनीकी व प्रोफेशनल कोर्सेज तथा प्लेसमेंट अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में अन्य संस्थानों के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।मंच से संबोधित करते हुए डॉ. एन. सी. शर्मा ने शिक्षा और कौशल के अंतर व उनकी अलग-अलग क्षेत्रों में उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को भविष्य में भी कैरियर संबंधी मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न शैक्षिक पोर्टलों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों की बड़ी भागीदारी और उत्साह से कार्यक्रम अपने उद्देश्य में पूर्णत: सफल रहा। इस बात की जानकारी डॉ.एन.सी.शर्मा ने 

Post a Comment

और नया पुराने