ग्रेटर नोएडा, फेस वार्ता: जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा ने अपने वार्षिकोत्सव का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया, जिसमें “Dancing Across Europe – A European Culture Odyssey” थीम के अंतर्गत यूरोप की समृद्ध कला, संस्कृति, परंपराओं और नृत्य रूपों की अद्भुत झलक प्रस्तुत की गई। पूरे कार्यक्रम ने दर्शकों को मानो एक दिव्य सांस्कृतिक यात्रा पर ले जाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय का उद्देश्य सदैव विद्यार्थियों में नैतिकता, सामाजिक मूल्यों, सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देना रहा है। इसी भावना के अनुरूप कक्षा 3 से 9 तक के विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का सशक्त प्रदर्शन कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
समारोह का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. रेणु सहगल ने मुख्य अतिथि कर्नल एस. के. कोचर (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र, भारतीय सेना में 36 वर्षों की गौरवपूर्ण सेवा तथा हिमालय अभियान के विशेषज्ञ) के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
अनोखी यूरोपीय सांस्कृतिक ओडिसी आकर्षक वीडियो, प्रभावी वॉयस नैरेशन और रंग-बिरंगे मंचीय प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने यूरोप के विभिन्न देशों की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विशेषताओं को जीवंत कर दिया। ग्रैंड फिनाले का मनमोहक समापन कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले में विद्यार्थियों ने सामूहिक प्रस्तुति देकर वातावरण को रोमांच और उत्साह से भर दिया। बच्चों की शानदार प्रस्तुति देखकर अभिभावक गौरवान्वित हो उठे और पूरे सभागार में खुशी और गर्व की भावना व्याप्त हो गई। मुख्य अतिथि कर्नल कोचर ने विद्यालय के उत्कृष्ट आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारते हैं, बल्कि उन्हें वैश्विक संस्कृति और मूल्यों को समझने का अवसर भी प्रदान करते हैं। उन्होंने बच्चों के उत्साह और अनुशासन की प्रशंसा की।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए समारोह के सफल समापन की घोषणा की।
एक टिप्पणी भेजें