सूरजपुर ग्रेटर नोएडा: फेस वार्ता: भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी के आव्हान पर जिलाध्यक्ष योगेश वैष्णव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने किसानों की मांगों को लेकर जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व ग्रेटर नौएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ के नाम ज्ञापन सौंपा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि ग्रेटर नौएडा विकास प्राधिकरण में किसानों के 64,7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा, बैकलीज,4%,6%,10% आवासीय भूखण्ड एंवम गावों के विकास आदि के मामले लम्बित पडे किसान अपनी समस्याओ को लेकर आन्दोलन करते है तो प्राधिकरण और प्रशासन झूठे आश्वासन देकर धरना-प्रदर्शन स्थागित करा देते है किसान भोला भाला उनकी बातों का विश्वास कर लेते है भूमि अधिग्रहण करते समय जो वादे किसानों से लिखित में किए गए थे वे सब हवा-हवाई हो गये।संगठन के यूथ प्रदेश अध्यक्ष विपिन खारी ने बताया कि जब से ग्राम पंचायतें व जिला पंचायत समाप्त हुई है तब से ग्रेटर नौएडा विकास प्राधिकरण के अधीन गावों में गन्दगी के अम्बार लगे है किसी गांव में पानी की निकासी नही है सडके जर्जर पडी है तिलपता गांव के मुख्य मार्ग से प्रति दिन लाखों वाहन गुजरते है उस मुख्य मार्ग की हालत बहुत जर्जर है पानी सड़क पर भरा रहता है ग्रामीण वाहनों के जाम के कारण परेशान है ग्रामीणों ने प्राधिकरण से बार-बार शिकायत की लेकिन कोई समाधान नही हुआ अब किसानों मै प्राधिकरण के रवैए के लिए आक्रोश है संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने ऐलान किया है कि यदि दस दिनों में किसानों की समस्याओ का निस्तारण नही किया गया तो एक दिसम्बर को तिलपता गांव में महापंचायत होगी और यदि दिल्ली कूच करने की जरूरत पडी तो दिल्ली कूच करेंगें लेकिन अब लडाई आर पार की होगी। महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा सिवाल का कहना है कि किसानों की इस लड़ाई मै महिलाएँ बढ़चढ़कर हिस्सा लेगीं और किसानों का हक दिलाकर ही दम लेगीं ।
इस अवसर पर यूथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन शर्मा, प्रदेश महासचिव दिलदार अंसारी, रवी शास्त्री उत्तर प्रदेश संगठन मन्त्री, संजय भाटी प्रदेश उपाध्यक्ष, सोनू खारी प्रदेश उपाध्यक्ष, हरेन्द्र कुलेसरा प्रदेश उपाध्यक्ष, कर्मवीर खारी प्रदेश महासचिव, प्रवीण चौहान प्रदेश सचिव, यामीन अंसारी प्रदेश सचिव, जिलाध्यक्ष योगेश वैष्णव, जिलाध्यक्ष युवा प्रवीण कौशिक, महानगर अध्यक्ष कपिल नागर, यूथ महानगर अध्यक्ष अमित कसाना, जिला संगठन मन्त्री ब्रह्मचंद्र बैरागी, जिला उपाध्यक्ष नवीन देवधर, प्रदेश संगठन मन्त्री योगेश खारी, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुलेसरा, प्रदेश सचिव नवल सिंह, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें