Top News

73वीं उ0प्र0 पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर (वॉलीबॉल एवं सेपक टकरा) (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता–2025 का आयोजन।

गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता: 14.11.2025 से 17.11.2025 तक पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में रिज़र्व पुलिस लाइन्स, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के खेल मैदान पर 73वीं उ0प्र0 पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर (वॉलीबॉल एवं सेपक टकरा) (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता–2025 का आयोजन कराया गया।जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के 11 जोनों की पुरुष एवं महिला टीमों के 584 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता का दिनांक 17.11.2025 को समापन किया गया, जिसके परिणाम निम्नानुसार हैं—
प्रतियोगिता परिणाम
1- वॉलीबॉल (पुरुष वर्ग)
फाइनल मैच मेरठ जोन बनाम वाराणसी जोन के बीच खेला गया, जिसमें मेरठ जोन ने 3–2 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी प्राप्त की।
2- सेपक टकरा (पुरुष वर्ग) – डबल्स इवेंट
फाइनल PAC पश्चिमी जोन बनाम PAC मध्य जोन, जिसमें PAC पश्चिमी जोन ने जीतकर ट्रॉफी प्राप्त की।
3- सेपक टकरा (पुरुष वर्ग) – रेगू इवेंट
फाइनल PAC पश्चिमी जोन बनाम PAC मध्य जोन, जिसमें PAC पश्चिमी जोन ने विजयी होकर ट्रॉफी प्राप्त की।
4- सेपक टकरा (पुरुष वर्ग) – क्वाड इवेंट
फाइनल PAC मध्य जोन बनाम लखनऊ जोन, जिसमें PAC मध्य जोन ने जीतकर ट्रॉफी प्राप्त की। 5- वॉलीबॉल (महिला वर्ग)
फाइनल मेरठ जोन बनाम गोरखपुर जोन, जिसमें मेरठ जोन ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी प्राप्त की।6- सेपक टकरा (महिला वर्ग) – डबल्स इवेंट
फाइनल वाराणसी जोन बनाम बरेली जोन, जिसमें वाराणसी जोन ने जीतकर ट्रॉफी प्राप्त की। 7- सेपक टकरा (महिला वर्ग) – रेगू इवेंट
फाइनल लखनऊ जोन बनाम बरेली जोन, जिसमें लखनऊ जोन ने जीतकर ट्रॉफी प्राप्त की।
8- सेपक टकरा (महिला वर्ग) – क्वाड इवेंट
फाइनल लखनऊ जोन बनाम बरेली जोन, जिसमें लखनऊ जोन ने जीतकर ट्रॉफी प्राप्त की।73वीं उ0प्र0 पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर (वॉलीबॉल एवं सेपक टकरा) (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता–2025 का समापन मुख्य अतिथि अजय कुमार, अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) द्वारा किया गया। इस अवसर पर शैलेन्द्र कुमार सिंह सह-आयोजन सचिव/पुलिस उपायुक्त लाइन, राकेश प्रताप सिंह सहायक पुलिस आयुक्त लाइन, अन्य अधिकारीगण तथा सुरेश रॉय प्रतिसार निरीक्षक प्रथम, कृष्णवीर सिंह प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय, आदि उपस्थित रहे, प्रतियोगिता का संचालन सुनील भारद्वाज, निरीक्षक ना0पु0 द्वारा किया गया। शैलेन्द्र कुमार सिंह, सह-आयोजन सचिव/पुलिस उपायुक्त लाइन, द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर प्रतियोगिता का समापन किया गया।
 शैलेन्द्र कुमार सिंह, सह-आयोजन सचिव / पुलिस उपायुक्त लाइन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर प्रतियोगिता का औपचारिक समापन किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने