Top News

“7 वंडर्स स्कूल” में २९ एवं ३० नवंबर २०२५ को दो दिन तक चले वार्षिक समारोह में “एजुकेशन एक वरदान।

ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता “7 वंडर्स स्कूल” में २९ एवं ३० नवंबर २०२५ को दो दिन तक चले वार्षिक समारोह में “एजुकेशन एक वरदान” विषय में बच्चों के आश्चर्यजनक एवं रोंगटे खड़े करने वाले प्रदर्शनों ने अभिभावकों का मन मोह लिया!इस समारोह के मुख्य अतिथि स्वयं अभिभावक होने से उनके मुख पर संतुष्टि का भाव साफ़ दृष्टिगोचर हो रहा था।
बच्चों ने सरस्वती वंदना में कत्थक से सभी को वशीभूत कर दिया! तत्पश्चात कराटे के हतप्रद करने वाले प्रदर्शनों ने सभी के अंदर जोश भर दियाइस समारोह की आत्मा इसका स्किट कार्यक्रम रहा, जिसमें स्कूल के 7 स्कॉलर्स ने मंत्रमुग्ध करने वाली एक्टिंग ने लोगों को सिनेमा जैसी प्रस्तुति की अनुभूति दी, क्योंकि इन बच्चों पर ही एंकरिंग का दारोमदार था!
ऑपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए, जिसमें कई अभिभावक आँसू पोंछते हुए दिखे।मैथ में डब्बा गुल ने सभी को बहुत हँसाया! सोशल मीडिया प्रस्तुति कौतूहल का विषय रही, जिसने सभी को सोचने पर विवश कर दिया नन्हे- मुन्ने टॉडलर्स ने आई एम हैप्पी एवं बम-बम बोले पर नृत्य करके सभी का मन मोह लिया।चोगाड़ा पर बच्चों के डांडिया नृत्य ने नृत्य कला की बारीखियाँ प्रस्तुत कीं कार्यक्रम का समापन दीपशिखा से करके सभी के मन में एक शांत एवं सुरक्षित भविष्य दिखाकर आत्मसंतुष्टि का अनुभव दिया कार्यक्रम में संस्थापक निदेशक डा शशि धनगर की अभिभावकों को संबोधित करने की कला एवं शैली ने सभी का मन मोह लिया! प्रधानाचार्या मयूर सेन ने अभिभावकों, अध्यापकों, सभी महिला कर्मचारियों एवं ड्राइवरों तथा गार्ड का धन्यवाद किया! सत्य है, क्योंकि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का योगदान बराबर है एवं अतुल्यनीय है! क्योंकि इतने छोटे बच्चों से इस प्रकार का अभिभूत करने वाला प्रदर्शन वास्तव में अध्यापिकाओं की जी तोड़ मेहनत का फल है!

Post a Comment

और नया पुराने